⇒ लोकसभा चुनावों में हरियाणा में कम से कम 75 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य
नितिन गुप्ता, मुख्य संपादक
हिंदुस्तान तहलका / चंडीगढ़ – हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल (Chief Election Officer Anurag Aggarwal) ने सभी उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे लोकसभा- 2024 के आम चुनावों को देखते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में यथाशीघ्र सेक्टरल ऑफिसर / सुपरवाइजर पद नामित कर दें।
उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी किये गए भारत के चुनाव आयोग के इलेक्शन प्लानर के अनुरूप अपने-अपने जिलों का डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन प्लानर तैयार करें।सभी जिला चुनाव अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जितने भी फॉर्म-6, 7 और 8 लंबित हैं उनका निपटान शीघ्र अति शीघ्र करें।