हिन्दुस्तान तहलका / रमेश ढाका
टोहाना – विकास एवं पंचायत विभाग ने टोहाना विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विकास कार्यों के लिए 20 करोड़ 90 लाख रुपये की राशि मंजूर की है। इस राशि से विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में शैड व हॉल का निर्माण तथा चौपालों का निर्माण करवाया जाएगा। प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने बताया कि टोहाना विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लिए लोगों की मांग के अनुसार विकास कार्यों की मंजूरी प्रदान की गई है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि मंजूर हुए कार्यों को जल्द से जल्द और गुणवत्तापूर्वक पूरा करवाया जाए।
कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने बताया कि गांव ढेर में वाल्मीकि चौपाल के लिए 10 लाख 90 हजार रुपये, गांव दिवाना में एससी चौपाल हेतू 23 लाख 46 हजार रुपये, आईबीपी फर्श निर्माण पर 10 लाख 82 हजार रुपये, गांव तलवाड़ी में 8 लाख 10 हजार रुपये से वाल्मीकि चौपाल में आयरन शैड, मुंदलिया में 6 लाख 30 हजार रुपये से एससी चौपाल में आयरन शैड, गांव ढेर में 19 लाख 19 हजार रुपये से महिला चौपाल में आयरन शैड व चारदीवारी, गावं तलवाड़ी में महिला चौपाल में 4 लाख 17 हजार रुपये से आयरन शैड, गांव सिधानी में 33 लाख 95 हजार रुपये से हॉल निर्माण, वाटर टंकी, गांव खनौरा में 12 लाख 54 हजार रुपये से बाजीगर चौपाल, गांव भोडिया खेड़ा में 10 लाख 13 हजार रुपये से एससी व बीसी चौपाल का निर्माण करवाया जाएगा। गांव लोहाखेड़ा में 28 लाख रुपये से एससी चौपाल में हॉल निर्माण, गांव बलियावाला में 4 लाख 90 हजार रुपये से वाल्मीकि चौपाल में आयरन शैड, गांव डांगरा में 9 लाख 54 हजार रुपये से आयरन शेड, कुलां में 6 लाख रुपये की लागत से चौपाल में शेड का निर्माण करवाया जाएगा। गांव धारसूल कलां में 3 लाख 96 हजार रुपये से बहुजन चौपाल में शौचालयों का निर्माण, गांव जमालपुर शेखां में 16 लाख रुपये की लागत से कानिया महिला चौपाल में दो कमरों का निर्माण करवाया जाएगा। गांव गाजुवाला में 5 लाख 69 हजार रुपये से बाजीगर चौपाल में शौचालय का निर्माण तथा गांव कुदनी में 4 लाख 46 हजार रुपये से एससी चौपाल का सौंदर्यीकरण करवाया जाएगा।