हिंदुस्तान तहलका/ संवाददाता
गाजियाबाद। थाना कवि नगर क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में यूपी पुलिस के सिपाही ने अपने सगे भाई की पिटाई कर दी। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित ने बताया कि उसने अपने भाई को बिजनेस करवाया था जिसमें उसके पैसे कांस्टेबल ने मार लिए हैं। इस मामले में कोर्ट में कैसे चल रहा है।
गौतमबुद्धनगर निवासी पंकज कश्यप गाजियाबाद के थाना कविनगर के इंडस्ट्रियल एरिया के एक ऑफिस में बैठे हुए थे। इस दौरान उनका छोटा भाई पवन कश्यप जो यूपी पुलिस में कांस्टेबल है और फिलहाल मेरठ में तैनात है वह इस दफ्तर में आता है और अपने भाई की पिटाई शुरू कर देता है। यह सारी वारदात दफ्तर में लगे सीसीटीवी में कैद हो जाती है। पंकज कश्यप ने बताया की वह लोहे की ट्रेडिंग का काम करते हैं। उनका छोटा भाई पवन जो यूपी पुलिस में कांस्टेबल है उसने भी पंकज के जरिए यह काम किया। पंकज के मुताबिक उसने बैंक से लोन लेकर एक करोड रुपए व्यापार में लगाए।
पीड़ित की तहरीर पर सिपाही भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पंकज के मुताबिक एक साल में ढाई करोड़ रुपए का व्यापार हुआ। लेकिन पवन ने उसके पैसे देने से इनकार कर दिया। जिसका मामला सूरजपुर कोर्ट में भी चल रहा है। इसी से नाराज होकर पवन ने उसकी पिटाई की है। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया की सीसीटीवी के आधार पर पीड़ित की तहरीर लेकर पवन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आगे की जांच चल रही है।