Wednesday, August 6, 2025
No menu items!
spot_img
Homeअन्य राज्यसरकार किसी एक की सोच से नहीं बनी: बड़ौली

सरकार किसी एक की सोच से नहीं बनी: बड़ौली

आरती राव के ‘हवा’ वाले बयान पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने दिया जवाब

फरीदाबाद। हरियाणा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के हालिया बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। राव ने दावा किया था कि उन्होंने प्रदेश में भाजपा की सत्ता में वापसी की हवा चलाई थी। इस पर पलटवार करते हुए बड़ौली ने कहा कि भाजपा की सफलता किसी एक व्यक्ति की सोच का परिणाम नहीं, बल्कि लाखों समर्थकों और कार्यकर्ताओं की निष्ठा और परिश्रम का फल है।बड़ौली ने कहा कि हरियाणा में बहुत से लोगों की यह कामना थी कि भाजपा फिर से सत्ता में आए। उन्हीं के प्रयासों और समर्थन के बल पर ही भाजपा तीसरी बार प्रदेश में सरकार बनाने में सफल रही है। किसी एक व्यक्ति की सोच को पूरे राज्य की भावना बताना सही नहीं होगा।

फरीदाबाद के सेक्टर-15 स्थित भाजपा कार्यालय अटल कमल में सोमवार आज पहुंचे बड़ौली ने आगामी 14 अगस्त को आयोजित होने वाले विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि यह आयोजन राज्यस्तरीय स्तर पर होगा और इसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी शिरकत करेंगे।

आरती राव और राव इंद्रजीत के दावों पर कटाक्ष

बड़ौली से जब मंत्री आरती राव के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने संयमित परंतु स्पष्ट शब्दों में कहा कि भाजपा की सरकार जनता की सामूहिक आकांक्षा और मेहनत से बनी है, किसी एक नेता द्वारा हवा चलाए जाने भर से नहीं। गौरतलब है कि 18 जुलाई को कोसली में आयोजित एक जनसभा में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने दावा किया था कि उन्होंने ही भाजपा सरकार की हवा चलाई थी, जिससे पार्टी फिर सत्ता में आई। इससे पहले उनके पिता और केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी जून में रेवाड़ी और फिर चंडीगढ़ में ऐसे दावे कर चुके हैं। रेवाड़ी में एक सार्वजनिक मंच से उन्होंने मुख्यमंत्री को खुला संदेश दिया था कि “सरकार हमने बनाई है, इसलिए हमारे काम पहले होने चाहिए।

विकास बराला को एजी पद से हटाने पर भी बोले बड़ौली

विकास बराला को एडवोकेट जनरल (एजी) पद से हटाए जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर बड़ौली ने कहा कि यह पार्टी और सरकार का सामूहिक निर्णय होता है। उन्होंने कहा कि भाजपा में निर्णय किसी एक व्यक्ति का नहीं होता, विचार-विमर्श के बाद सामूहिक रूप से फैसले लिए जाते हैं। कौन किस पद पर रहेगा या नहीं, यह संगठन और सरकार की रणनीति के तहत तय होता है।

डिनर डिप्लोमेसी पर साधा व्यंग्य

राव इंद्रजीत द्वारा जून में आरती राव के सरकारी आवास पर आयोजित डिनर मीटिंग को लेकर राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई थी। इस पर बड़ौली ने हँसी में जवाब देते हुए कहा कि हमारे यहां हर मंगलवार को नेता एक साथ भोजन करते हैं। इसे कोई असाधारण घटना बताना उचित नहीं। हाल ही में विधायक दल की बैठक भी हुई थी, जहां सभी विधायक साथ में भोजन करते नजर आए। भाजपा में एकजुटता का यही प्रमाण है।

राजनीतिक संकेत साफ, लेकिन भाजपा बनी हुई है संगठित

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का यह बयान स्पष्ट करता है कि पार्टी नेतृत्व राज्य में किसी भी प्रकार के वन-मैन शो के दावों को मान्यता नहीं देना चाहता। बड़ौली के जवाब यह संकेत भी देते हैं कि पार्टी संगठनात्मक रूप से किसी भी अंतर्विरोध को सार्वजनिक विवाद में नहीं बदलने देना चाहती, बल्कि आंतरिक संवाद के माध्यम से मतभेदों को सुलझाने की नीति पर कायम है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »