⇒ 9 वें राष्ट्रीय सम्मेलन में 80 से अधिक शोध पत्र किए गए प्रस्तुत
हिंदुस्तान तहलका / गीतिका
गुरुग्राम – सेक्टर 51 स्थित गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में वीरवार आज गुरुग्राम विवि ,सीएसआईआर-नेशनल फिजिकल लेबोरेटरी और मेट्रोलॉजी सोसाइटी ऑफ इंडिया (एएसआई) के तत्वाधान में ‘एडवांस इन मेट्रोलॉजी-2024 विषय पर आयोजित तीन दिवसीय 9वें राष्ट्रीय सम्मलेन शुरू हुआ। जिसका शुभारंभ प्रो. रंजना अग्रवाल, निदेशक,सीएसआईआर, विशिष्ठ अतिथि के रूप में एमएसआई के अध्यक्ष और एनपीएल के निदेशक प्रो. वेणु गोपाल अचंता और कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में गुरुग्राम विवि के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने मिलाकर दीप प्रज्वलित करके किया। देश भर के शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों, नीति निर्माताओं और छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया और 80 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए।
राष्ट्रीय सम्मेलन के पहले दिन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सीएसआईआर- की निदेशक डॉ. रंजना अग्रवाल ने “वजन और माप उपकरणों के अंशांकन और परीक्षण के लिए कानूनी मेट्रोलॉजी” विषय के महत्व पर प्रकाश डाला, उन्होंने वास्तविक जीवन के उदाहरणों को उद्धृत करते हुए विषय के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर हमारे सम्मानित अतिथि प्रो. वेणु गोपाल ने प्राचीन काल से मेट्रोलॉजी के महत्व को समझाया। साथ ही उन्होंने मेट्रोलॉजी प्रौद्योगिकी कैसे उद्योगों, गुणवत्तापूर्ण उत्पादों, अर्थव्यवस्था, व्यापार और समाज के विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, इस पर विस्तार से अपने विचार रखे।
कार्यक्रम के अध्यक्ष और गुरुग्राम विवि के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने “एडवांसेस इन मेट्रोलॉजी” विषय पर जीयू परिसर में तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने के लिए गुरुग्राम विवि के इंजीनियरिंग विभाग ,सीएसआईआर-नेशनल फिजिकल लेबोरेटरी और मैट्रोलोजी सोसाइटी ऑफ़ इंडिया (एमएसआई) का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम गुरुग्राम विश्वविद्यालय को उत्कृष्टता की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे । इससे न केवल हमारे छात्रों और संकाय को लाभ होगा बल्कि देश के ज्ञान परिदृश्य में भी योगदान मिलेगा।