हिंदुस्तान तहलका / ललित जिंदल
सोहना – गुरुग्राम मार्ग पर स्थित केआर मंगलम यूनिवर्सिटी में तीन दिवसीय आयोजित हैक केआरएमयू (KRMU) कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हो गया है। इसमें 160 टीमों के करीब 600 विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया था। वहीं विजेता टीमों को कार्यक्रम के अंतिम दिन पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया था।
केआर मंगलम यूनिवर्सिटी में विज्ञान के विद्यार्थी एक ही प्लेटफार्म पर दिखाई दिए। जिन्होंने अपनी प्रतिभा को कार्यक्रम में उजागर करके वाही वाही लूटी। कार्यक्रम का उद्घाटन यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉक्टर रघुबीर सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया था। उक्त कार्यक्रम कई चरणों में सम्पन्न हुआ था। जिसमें जजों के निर्णय को सभी ने सराहा। परामर्श सत्र के माध्यम से परियोजनाओं पर मार्गदर्शन व प्रतिक्रिया प्राप्त हुई। जिनका मूल्यांकन जजों द्वारा किया था। उक्त कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर श्वेता बंसल व डॉक्टर अमर सारस्वत के अथक मेहनत के कारण सफल रहा था। वहीं कार्यक्रम में पहला पुरस्कार सीओईआर यूनिवर्सिटी को हासिल हुआ है।
जिसको 50 हजार रुपये नकद व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया था। जबकि दूसरा पुरस्कार केआर मंगलम यूनिवर्सिटी को मिला है। जिसको 25 हजार रुपये नकद व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान दिया गया है। वहीं तीसरे स्थान पर मानव रचना यूनिवर्सिटी फरीदाबाद की टीम रही है। जिसको 10 हजार रुपये नकद व स्मृति चिन्ह प्रदान किया है। सभी विजेता टीमों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया था। इस अवसर पर अनुसंधान के डीन डॉक्टर राकेश कुमार सिन्हा, रजिस्ट्रार डॉक्टर उदय प्रकाश, अभिनव सिन्हा, विज्ञान सहायक प्रोफेसर डॉक्टर अमित बिरवाल आदि मौजूद रहे।