हिन्दुस्तान तहलका / प्रशान्त
घरौंडा – अंतर्राष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर बीके शिवानी दीदी ने कहा कि हम सारा दिन में सही व्यवहार नहीं करते सही शब्द नहीं बोलते तब हम यह नहीं कहते की शक्ति कम है तब हम अपनी उंगली किसी दूसरे पर रख देते हैं कि इन्होंने ऐसा किया अपनी जिम्मेवारियों को दूसरों पर उंगली रखकर खत्म कर देते हैं। हमारे ब्रेन से शक्तियां कम होती चली जाती हैं।
दीदी ने बताया एक मिनट के लिए हम अपने मस्तिष्क पर देखें यहां एक बैटरी है जैसे फोन की बैटरी है उस पर दिखाई देता है यह 100% है यह 50% है यह 25% है बैटरी सारा दिन दिखाई देती है और जितनी बैटरी होती है उस अनुसार हम उस फोन को प्रयोग करते हैं और बीच-बीच में आवश्यकता पड़ने पर बैटरी को चार्ज करते हैं अगर बैटरी खाली हो जाए तो मोबाइल काम नहीं करेगा। ऐसे ही हमने भी अपने अंदर महसूस करना है आत्मा एक शक्ति है इसको बैटरी की तरह देखो मस्तिष्क में आत्मा बैटरी है अब सारा दिन में चेक करना है कि हमने कौन सा ऐसा काम किया। जिससे हमारी आत्मा की शक्ति कम हुई कौन सा ऐसा विचार किया। जिससे हमारी आत्मा की शक्ति को चार्जिंग हुई और कौन से व्यवहार हमारी आत्मा की शक्ति को घटाते हैं। गुस्सा हमारी बैटरी को कम करता है नकारात्मक सोचना भी बैटरी को कम करता है हमने अपनी बैटरी को चार्ज करने के लिए सकारात्मक विचारों को अपने जीवन में लाना होगा जिससे हमारे जीवन में शीघ्र परिवर्तन आने लगेगा इसके लिए 3 दिन का राजयोंग का कोर्स ब्रह्माकुमारी सेंटर सिटी घरौंडा में सुबह समय 7:30 से 8:30 रखा गया है इस कार्यक्रम में बीके शिवानी दीदी, बीके रेणु दीदी, बीके संगीता दीदी, बीके प्रेम दीदी, म्युनिसिपल कमेटी अध्यक्ष हैप्पी लक गुप्ता, आईजी डॉ.राजश्री सिंह, राजेश कुमार सोनी, एसडीएम सतीश गोयल, संदीप गर्ग सम्माननीय अतिथि उपस्थिति रहे।