हिंदुस्तान तहलका / संवाददाता
फरीदाबाद। दीना नाथ पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन। कायक्रम की अध्यक्षता स्कूल की संस्थापक राधा सचदेवा ने की। कार्यक्रम में कुछ समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर बेटी बचाओ अभियान के संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक हरीश आजाद को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। अतिथि के रूप में उपस्थित हरीश आजाद ने अपने-अपने क्षेत्र के अच्छा कार्य करने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष राज कुमार वोहर, कोघाध्यक्ष राजन मुथरेजा, समाजसेविका रेनू भाटिया, राजन भाटिया और एमपी सिंह को भी सम्मानित किया गया।
हरीश आजाद ने कहा कि दीना नाथ पब्लिक स्कूल में आना उन्हें बहुत अच्छा लगता है क्योंकि यहां बच्चों में वह हर तरह के गुण हैं जो देश का भविष्य बनायेंगे और यहां के बच्चे जिस तरह से कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दी है वह देखने योग्य है। इसका श्रेय उन्होंने स्कूल की उप प्रधानाचार्या व अघ्यापिकाओं को दिया। हरीश आजाद ने स्कूल प्रबंधक राकेश सचदेवा का भी धन्यवाद किया जो मुझे इतना मान-सम्मान देते हैं।