हिंदुस्तान तहलका / ललित जिंदल
सोहना – हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू को भारतीय अंडर 16 महिला फुटबॉल टीम (16 women’s football team) का हेड ऑफ डेलिगेशन नियुक्त किया गया है। टीम साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन गेम्स में हिस्सा लेंगी। उक्त प्रतियोगिता नेपाल में एक मार्च से 11 मार्च तक चलेगी। टीम 28 फरवरी को रवाना होगी।
विदित है कि हरियाणा फुटबॉल टीम सूरजपाल अम्मू के सानिध्य व मार्गदर्शन में दिनों दिन बुलंदियों को छू रही है। बीते वर्ष हरियाणा महिला फुटबॉल टीम ने नेशनल चैंपियनशिप में दूसरा स्थान हासिल किया था। इसी प्रकार 37 वीं नेशनल गेम्स गोवा में भी सिल्वर मेडल प्राप्त करके परचम लहराया था। एचएफए के अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने जो फुटबॉल खिलाड़ी बाहर खेलते थे उनको हरियाणा राज्य में वापिस बुला लिया है।
एसोसिएशन ने सभी खिलाड़ियों के लिए कोच, प्रैक्टिस, ड्रेस आदि की सुविधाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई हैं ताकि खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। वहीं सूरजपाल अम्मू को हेड ऑफ डेलिगेशन चुने जाने पर इलाके के प्रबुद्ध नागरिकों जतनबीर सिंह, समाजसेवी सुनील डुडेजा, व्यापार मंडल संघ प्रधान मनोज बजरंगी, पार्षद संदीप सिंगला पिंटू, बार एसोसिएशन प्रधान सतीश खटाना, सुरेश मदान, कपड़ा यूनियन प्रधान प्रदीप सिंगला टोनी, पार्षद हरीश नंदा, भाजपा मंडल प्रधान गौरव चुघ, पूर्व पार्षद नागेश मुखी, डॉक्टर सतीश तंवर, व्यापारी मनमोहन जैन आदि ने मुबारकबाद दी है।