Tuesday, October 8, 2024
No menu items!
spot_img
Homeअन्य राज्यHaryana News: हरियाणा के बुनियादी ढांचे को मिला बड़ा बढ़ावा

Haryana News: हरियाणा के बुनियादी ढांचे को मिला बड़ा बढ़ावा

मुख्यमंत्री ने चार जिलों की 80 ओडीआर सड़कों के सुधार को दी स्वीकृति

नितिन गुप्ता, मुख्य संपादक

हिंदुस्तान तहलका / चंडीगढ़ – हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Chief Minister Manohar Lal) ने पूरे प्रदेश में कनेक्टिविटी बढ़ाने और निर्बाध परिवहन की सुविधा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सड़क बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है। इन परियोजनाओं में हिसार, पानीपत, कुरूक्षेत्र और गुरूग्राम में 63.45 करोड़ की अनुमानित लागत पर 80 ओडीआर का सुधार शामिल है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि हिसार जिले की परियोजनाओं में गांव पायल से चारनौंद तक 2.05 किलोमीटर तक की सडक़ का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण, जिसकी अनुमानित लागत 97.03 लाख, गांव गंगवा से आर्य नगर तक 4.950 किलोमीटर, जिसकी अनुमानित लागत 2.82 करोड़, शाहपुर से किरतान की 6.50 किलोमीटर लंबी सड़क का 3.29 करोड़ की अनुमानित लागत से चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण, गांव भिवानी रोहिल्लां रोड सुंडावास से शमशान घाट सड़क की 87.95 लाख की अनुमानित लागत से मरम्मत का तथा 1.46 करोड़ की अनुमानित लागत से हिसार खनक से गांव मंगाली तक व मंगाली बाईपास सड़क का सुदृढ़ीकरण शामिल है।

पानीपत की 35.72 किलोमीटर की 17 ओडीआर सड़कों का होगा सुधार

उन्होंने बताया कि जिला पानीपत की जिन सड़कों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण किया जाना है उनमें गांव बबैल से लेकर मोहाली तक 1.580 किलोमीटर सड़क का 1.03 करोड़ की अनुमानित लागत से, गांव मेहराना से बुरशम तक 5.30 किमी लंबी सड़क का 1.29 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से, गांव बराना से राणा माजरा तक 5.150 किलोमीटर की अनुमानित लागत से 3.64 करोड़ रुपये, गांव बिंझौल से महराणा तक की सड़क का 1.07 करोड़ रुपये तथा 1.63 करोड़ की अनुमानित लागत से गांव निंबरी से कुरार सड़क शामिल हैं।

पिहोवा की 37 ओडीआर सड़कों का होगा सुधार

प्रवक्ता ने बताया कि पिहोवा की महत्वपूर्ण सड़कों में गांव बिलोचपुरा से उरनाई तक 1.55 करोड़ तक की अनुमानित लागत से 2.140 किमी, रामगढ़ रोहन से हरिजन बस्ती वाया पहाड़पुर माइनर 84 लाख की अनुमानित लागत से, गांव रामगढ़ से बिछिया की 5.3 किमी 1.39 करोड़ की अनुमानित लागत से, गांव बीबीपुर रोड से चनाल्हेड़ी 1.21 करोड़ की अनुमानित लागत के साथ, अंबाला-हिसार सड़क से धनीरामपुरा 91.43 लाख की अनुमानित लागत  तथा बथेरी उरनैचा और अंबाला-हिसार रोड से हरिगढ़ भोरख तक 93 लाख की अनुमानित लागत से सड़कों को चौड़ा करना शामिल है।

सोहना में 22.91 किलोमीटर तक की सड़कों का होगा सुधार

उन्होंने बताया कि जिला गुरुग्राम जिले के सोहना में गांव सोहना दमदमा से दमदमा झील और चिल्ड्रन पैलेस तक की सड़क 1.84 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से, जीए रोड़ से बालूदा-खरूदा तक सड़क 1.93 करोड़ की अनुमानित लागत से और 3.18 करोड़ की अनुमानित लागत से जीए रोड़ से दमदमा होते हुए गढ़ी बाजिदपुर सड़कों का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण शामिल है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »