Friday, July 26, 2024
No menu items!
spot_img
Homeदिल्ली NCRफरीदाबादहरियाणा खरा तब होगा जब सिक्के के एक तरफ मोदी और दूसरी...

हरियाणा खरा तब होगा जब सिक्के के एक तरफ मोदी और दूसरी तरफ मनोहर होगा: सीमा त्रिखा

हिन्दुस्तान तहलका / दीपा राणा

फरीदाबाद – विधायक सीमा त्रिखा ने कहाकि केंद्र की मोदी व प्रदेश की मनोहर सरकार पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए निरंतर प्रतिबद्धता से कार्य कर रहे हैं। विकसित भारत विकसित हरियाणा जन संकल्प के तहत विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के लाइव प्रसारण कार्यक्रम में एसजीएम नगर के बुद्ध विहार पार्क बड़खल विधायक सीमा त्रिखा और भाजपा जिला मंडल अध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। हरियाणा के रेवाड़ी से आज शुक्रवार को देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश को रेवाड़ी में एम्स, रोहतक, हांसी, हिसार, जीन्द रेल लाइन और रेल कनेक्टीविटी और गुरूग्राम मेट्रो विस्तार सहित लगभग 10 हजार करोड़ रुपये की धनराशि की सौगात दी है।

इस अवसर पर बड़खल विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज की अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति के लिए अच्छे स्वास्थ्य के लिए रेवाड़ी में 22वे एम्स हॉस्पिटल का आज शिलान्यास करने जा रहे है। मोदी सरकार से पहले कैंसर और किडनी के इलाज के लिए झज्जर में भी एक बहुत बड़े अस्पताल का शिलान्यास कर चुकी है विकसित भारत यात्रा के द्वारा सरकार अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही है और सरकार आपके द्वारा स्वयं आ रही है। उज्ज्वला योजना के द्वारा महिलाओं को फ्री गैस सिलेंडर दिए जा रहे हैं। देश के किसी भी प्रदेश में गरीबी रेखा की सीमा एक लाख बीस हजार ही है लेकिन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसको बढ़कर एक लाख अस्सी हजार किया। प्रदेश में मॉडल संस्कृति के रूप में सरकार सरकारी स्कूलों की काया पलट की और पिछले 3 सालों में 5 लाख से ज्यादा नए बच्चों ने सरकारी स्कूलों में एडमिशन लिया है।

भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने कहा कि हरियाणा और देश के अंदर विकास की बहार बह रही है एक समय था जब इलाज करने के लिए लोगों को दर-दर भटकना पड़ता था और आज मोदी जी रेवाड़ी में इसका शिलान्यास करने जा रहे हैं मोदी जी ने हरियाणा को हजारों सौगात दी है मोदी ने स्वच्छता, स्वास्थ्य, बेटियों के विकास, बुजुर्गों के लिए जो सोच रखते हैं वही सोच हमारे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी रखते हैं और सबका साथ सबका विकास की नीति से वह जनहित में लगातार नई-नई योजनाएं ला रहे हैं।

इस अवसर पर एसडीएम अमित मान, परवीन जोशी, पूर्व मेयर सुमन बाला, सतेंद्र पांडे, कमल शर्मा, यशपाल जय सिंह, सुरजीत नागर, नारायण वर्मा सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »