Friday, September 6, 2024
No menu items!
spot_img
Homeदिल्ली NCRफरीदाबादFaridabad News: J.C. Bose University में सात दिवसीय ग्रामीण शिक्षा शिविर का...

Faridabad News: J.C. Bose University में सात दिवसीय ग्रामीण शिक्षा शिविर का शुभारंभ

➡छात्रों के सर्वांगीण विकास में ऐसे कार्यक्रमों की महत्वपूर्ण भूमिका – SDM

हिन्दुस्तान तहलका / दीपा राणा

फरीदाबाद – J.C. Bose University के संचार और मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा बीएसडब्ल्यू के छात्रों के लिए सात दिवसीय ग्रामीण शिक्षा शिविर के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बल्लभगढ़ के एसडीएम श्री त्रिलोक चंद मुख्य अतिथि थे, वहीं समाजसेवी गंगाशरण विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। विभागाध्यक्ष डा पवन सिंह ने स्वागत भाषण दिया और शिविर के उद्देश्यों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य छात्रों को ग्रामीण जीवन की वास्तविकताओं से परिचित कराना और उन्हें सामाजिक सरोकारों के प्रति संवेदनशील बनाना है। मुख्य अतिथि त्रिलोक चंद ने अपने सम्बोधन में छात्रों को सामाजिक कार्यों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विशिष्ट अतिथि गंगाशरण ने ग्रामीण क्षेत्रों की चुनौतियों पर प्रकाश डाला और छात्रों से इन चुनौतियों के समाधान के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में विभाग के सहायक प्राध्यापक डा ताबिश ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस शिविर हेतु जेसी. बोस यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. सुनील कुमार तोमर ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए विभाग की सराहना की। शिविर में झाड़सैंतली सरकारी विद्यालय की प्राचार्या मीनाक्षी तथा अन्य शिक्षकगण और डा धरम सिंह, राजेंद्र, बलजीत एवम् अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »