हिन्दुस्तान तहलका / दीपा राणा
फरीदाबाद – Chartered Accountants की फरीदाबाद शाखा की मैनेजिंग कमेटी की बैठक शुक्रवार को सीए इंस्टीट्यूट में संपन्न हुई। जिसमे सीए मनुज गर्ग को फरीदाबाद शाखा का चेयरमैन चुना गया। इस अवसर पर सीए मनुज गर्ग ने संस्था के सभी सदस्यों व एक्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्यों को धन्यवाद दिया। निवर्तमान चेयरमैन CA नितेश पराशर ने CA मनुज गर्ग को चेयरमैन का बैच एवं माला पहनाकर पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
CA राजेंद्र सिंह ढिल्लों को वाइस चेयरमैन, CA शिव कुमार शर्मा को सचिव, CA संदीप शर्मा को कोषाध्यक्ष तथा CA मोहित अग्रवाल को निकासा चेयरमैन चुना गया।
CA हर्ष कुमार मित्तल, CA संजय कुमार गुप्ता, CA कनिका गुप्ता को एग्जीक्यूटिव सदस्य चुना गया। अंत में CA राजेंदर सिंह ढिल्लों, वाइस चेयरमैन ने उपस्थित सभी सदस्यों एवं स्टूडेंट्स का धन्यवाद किया।