Thursday, October 24, 2024
No menu items!
spot_img
HomeखेलJay Shah बने रहेंगे Asian Cricket Council के चेयरमैन

Jay Shah बने रहेंगे Asian Cricket Council के चेयरमैन

Asian Cricket Council

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव Jay Shah को बुधवार को लगातार तीसरी बार Asian Cricket Council का अध्यक्ष नियुक्त किया है. जय शाह ने पिछले दो-दो साल के दो टर्म पूरे कर लिया है और ये तीसरा कार्यकाल उनका एशियन क्रिकेट काउंसिल के बॉस के तौर पर सौंपा गया है. इस बात का आधिकारिक ऐलान हो गया है. एशिया कप 2025 को लेकर इंडोनेशिया के बाली में बैठक जारी है

इस बात की पुष्टि पीटीआई ने की है. एसीसी की एजीएम में चेयरमैनशिप के अलावा बड़ा मुद्दा एसीसी के मीडिया राइट्स को लेकर भी था, जिस पर निर्णय जल्द लिया जाएगा. एशिया कप एक प्रमुख टूर्नामेंट है, जिसके मीडिया राइट्स से मोटी कमाई इस संस्था को होगी, जिसका रेवेन्यू एशिया की क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए यूज होता है. एशिया कप का अगला सीजन अब 2025 में आयोजित होगा. टी20 फॉर्मेट में ये टूर्नामेंट खेला जाएगा. पिछला टूर्नामेंट ओडीआई फॉर्मेट में खेला गया था

बता दें कि अभी जय शाह का दूसरा कार्यकाल खत्म नहीं हुआ है और वे तीसरे कार्यकाल के लिए भी अध्यक्ष चुन लिए हैं. इससे एक संकेत ये मिल जाता है कि जब नवंबर के आसपास आईसीसी के चुनाव होंगे तो जय शाह उसमें भाग ले सकते हैं. उनको एक तरह से एशिया का समर्थन मिल गया है. जय शाह इस समय बीसीसीआई में सचिव हैं, जो कि एक बहुत पावरफुल पोजिशन है. अगर वे आईसीसी के चेयरमैन बन जाते हैं तो भारत के लिए ये बड़ी जीत होगी

बता दें जय शाह ने साल 2021 के 30 जनवरी को एसीसी के चेयरमैन का पद संभाला था. उससे पहले पाकिस्तान के नजमुल हसन एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष थे. जय शाह अक्टूबर 2019 से बीसीसीआई के सचिव पद पर काबिज हैं. सौरव गांगुली उस समय बीसीसीआई के चेयरमैन बने थे, लेकिन उनकी कुर्सी 2022 में चली गई और इसके बाद से रोजर बिन्नी उस पद पर तैनात हैं, लेकिन सचिव के तौर पर जय शाह का कार्यकाल जारी है

Source-https://www.poojanews.com/jay-shah-will-remain-the-chairman-of-asian-cricket-council/

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »