➡49 प्रस्ताव मंजूर हुए सोहना नगर परिषद का बजट पारित, विकास न होने पर पार्षद भड़के। अधिकारीगण बेजुबान रहे।
हिंदुस्तान तहलक / ललित जिंदल
सोहना – सोहना नगर परिषद विभाग वर्ष 2024-25 में विकास कार्यों पर करीब 62 करोड़ रुपये की राशि खर्च करेगा। जिंसमें सड़कें, नालियां, स्ट्रीट लाइट, सीवर, हरवेस्टिंग्स, फर्नीचर, वेतन, पेंशन, सफाई आदि शामिल हैं। परिषद का विकास पर ज्यादा फोकस रहेगा। उक्त राशि विभाग को विकास शुल्क, स्टाम्प ड्यूटी, प्रॉपर्टी टैक्स आदि से प्राप्त होगी। विभाग को आने वाले वर्ष में विभिन्न मदों से करीब 77 करोड़ रुपये की आमदनी होगी। उक्त बजट प्रस्ताव को सभी पार्षदों ने मंजूरी दे दी है।
सोहना नगर परिषद (Sohna Municipal Council) सभागार में परिषद बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता परिषद चेयरपर्सन अंजू देवी द्वारा की थी। उक्त बैठक वित्तीय वर्ष 2024- 25 के वार्षिक बजट की मंजूरी के लिए आमंत्रित की थी। जिसमें बजट प्रस्ताव पर विचार करने से पूर्व ही पार्षदों ने परिषद अधिकारियों की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए। तथा विकास करने की बजाय विनाश किये जाने की बात कह डाली।
पार्षद काफी उत्तेजित दिखाई दिए। जिन्होंने सफाई, सड़क, स्ट्रीट लाइट, डोर टू डोर आदि व्यवस्था को लेकर तीखे सवाल किए। पार्षदों के सवालों को सुनकर अधिकारी बंगले झांकते दिखाई दिए। जो जवाब देने में बेबस नजर आए। पार्षदों ने बजट प्रस्ताव को मात्र ढकोसला बतलाया। किन्तु बाबजूद इसके काफी विचार विमर्श के बाद आखिरकार परिषद के वार्षिक अनुमानित बजट को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी है। परिषद को आने वाले वित्तीय वर्ष में 76 करोड़ 77 लाख 49 हजार रुपये की अनुमानित आमदनी होगी। जबकि विभाग वर्ष भर में करीब 61 करोड़ 83 लाख 55 हजार रुपये अनुमानित खर्च करेगा। वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट को पार्षदों ने काफी नोंक झोंक के पश्चात स्वीकार करके मंजूरी प्रदान कर दी है।
महिला पार्षदों के प्रतिनिधि हावी
बैठक में अधिकांश महिला पार्षदों के परिजन पहुंचे। सरकार ने महिलाओं को 50 प्रतिशत अधिकार दिये हैं। परंतु फिर भी उनके स्थान पर परिजनों व प्रतिनिधियों ने भूमिका निभाई।
ये रहे मौजूद
नगर परिषद की बैठक में पार्षद हरीश नंदा, पार्षद सुनीता गर्ग, पार्षद वेदकला शर्मा, पार्षद परमिंदर, पार्षद संदीप सिंगला, पार्षद नीरज सिंगला के अलावा कार्यकारी अधिकारी सुमनलता, एसडीओ राजपाल खटाना, जेई दिगम्बर सिंह, अकाउंटेंट प्रवीण कुमार, सफाई निरीक्षक सतेंद्र यादव मौजूद रहे।
इनसे होगी आय
प्रॉपर्टी टैक्स 3 करोड़
फायर टैक्स 5 लाख
किराया 10 लाख
नक्शे शुल्क 5 लाख
विकास शुल्क 1 करोड़
भूमि बिक्री 7 करोड़
यूजर चार्ज 8 लाख
टेंडर फीस 5 लाख
ईएमडी फीस 50 लाख
स्टाम्प ड्यूटी 30 करोड़
बैंक ब्याज 1 करोड़
इन पर होगा खर्च
वेतन 8 करोड़ 50 लाख
पेंशन। 1 करोड़
एलटीसी 20 लाख
प्रिंटिंग 7 लाख
बिजली 50 लाख
पेट्रोल डीजल 30 लाख
वाहन 1 करोड़
सड़क,हार्वेस्टिंग 13 करोड़
सफाई 3 करोड़
बांध। 2 करोड़
पब्लिक लाइट 50 लाख
क्या कहती हैं अधिकारी
नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी सुमनलता का कहना है कि परिषद के वार्षिक अनुमानित बजट को सभी पार्षदों ने सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी है। जिसको मंजूरी लेने के लिए डीएमसी गुरुग्राम के पास प्रेषित किया जाएगा।