हिंदुस्तान तहलका / विकास संडवा
तोशाम – पूर्व विधायक भाजपा प्रत्याशी शशि परमार (Former MLA BJP candidate Shashi Parmar) ने मार्केटिंग बोर्ड की लगभग 22 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सड़क लिंक मार्गों का तोशाम हल्के के गांव पात्थरवाली से वाया ढाणी शंकर से भानगढ़ सड़क लिंक मार्ग पर नारियल फोड़कर नींव रखी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा तोशाम हल्के के रोड़ों को बनाने लिए 22 करोड़ रुपए मंजूर करने पर उनका धन्यवाद आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कि मार्केटिंग बोर्ड द्वारा तोशाम हल्के में निगाना कलां से रिवासा सड़क मार्ग जिसकी लम्बाई 2.80 किलोमीटर और लागत 120.21 लाख रुपए है,पत्थरवाली से वाया ढाणी शंकर से भानगढ़ सड़क मार्ग जिसकी लम्बाई 5.46 किलोमीटर और लागत 271.84 लाख रुपए है, दूल्हेड़ी से रिवासा सड़क मार्ग जिसकी लम्बाई 4.40 किलोमीटर और लागत 249.76 लाख रुपए है, खरकड़ी सोहान से ढाणी दलाल सड़क मार्ग जिसकी लम्बाई 2.50 किलोमीटर और लागत 112.78 लाख रुपए है, दूल्हेड़ी से धारण सड़क मार्ग जिसकी लम्बाई 3.90 किलोमीटर और लागत 146.36 लाख रुपए है, लोहानी से आसलवास मरहेटा सड़क मार्ग जिसकी लम्बाई 3.42 किलोमीटर और लागत 154.00 लाख रुपए है,
साहलेवाला से पटोदी सड़क मार्ग जिसकी लम्बाई 6.23 किलोमीटर और लागत 312.00 लाख रुपए है, बीरण से वाया ढाणी बीरण से बाबा राजेंद्र भारती धाम जिसकी लम्बाई 1.50 किलोमीटर और लागत 68.00 लाख रुपए है, जैनावास से ईशरवाल सड़क मार्ग जिसकी लम्बाई 3.38 किलोमीटर और लागत 101.00 लाख रुपए है, भारीवास से बादलवाला सड़क मार्ग जिसकी लम्बाई 3.90 किलोमीटर और लागत 180.00 लाख रुपए है, बिडोला से झूल्ली माइनर सड़क मार्ग जिसकी लम्बाई 2.95 किलोमीटर और लागत 136.00 लाख रुपए है, गारणपुरा से नलवा सड़क मार्ग जिसकी लम्बाई 6.10 किलोमीटर और लागत 280 लाख रुपए से बनने वाली सड़क मार्गों का कार्य प्रगति पर है।
इसी तरह पूर्व विधायक शशि परमार ने तोशाम हल्के में बेमौसमी बरसात व ओलावृष्टि से हुए फसलों में नुकसान के लिए कृषि मंत्री व मुख्यमंत्री से बात की है और उन्होंने बताया कि किसान भाइयों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री ने कहा कि जल्दी से जल्दी किसान भाई अपनी फसलों में हुए नुकसान का ब्यौरा क्षतिपूर्ति पोर्टल पर दर्ज करवा दे।
जिससे की नुकसान की भरपाई करने के लिए विशेष गिरदावरी करवाकर उचित मुआवजा दिये जाने के शख्त निर्देश दिए। इस दौरान कैरू मण्डल अध्यक्ष प्रदीप लेघा, कैरू युवा मंडल अध्यक्ष विनोद शर्मा, कैरू महिला मोर्चा अध्यक्ष ज्योति शर्मा, बंसी यादव, महेश यादव, रामनिवास भादर, पुरुषोत्तम पत्थरवाली, बिजेंद्र सरपंच बिजलानाबास, संदीप सरपंच गोलागढ़,पूर्व सरपंच गौम सिंह, पूर्व सरपंच दिनेश, मानसिंह प्रजापति भानगढ़, कैप्टन जयबीर हेतमपुरा,अनिल प्रजापति आदि उपस्थित रहे।