Saturday, October 26, 2024
No menu items!
spot_img
Homeहरियाणानेता अपराधी होकर चुनाव लड़ सकता है, कैदी वोट क्यों नहीं डाल...

नेता अपराधी होकर चुनाव लड़ सकता है, कैदी वोट क्यों नहीं डाल सकता: नवीन जयहिंद

तहलका जज्बा / नितिन गुप्ता

रोहतक। जयहिन्द सेना प्रमुख डॉ नवीन जयहिन्द रोहतक के सिंचाई विभाग में किसानों की आवाज उठाने के चलते एक्सइन ऑफिस पर गमछा बांधने की वजह से सुर्ख़ियों में थे। इस गमछे का बांधने का कारण था किसानों और जनता को पानी नहीं मिल रहा था। जय हिंद वीरवार को जज रवि अमितोज की कोर्ट में पेश हुए। इस मामले में अगली तारीख 10 सितंबर की मिली है।
जयहिंद ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि किसान बार-बार सिंचाई विभाग के चक्कर काट रहे थे लेकिन उनकी कोई सुन नहीं रहा था। फिर वे किसान अपनी परेशानी लेकर उनके पास आये और वो फिर सिंचाई विभाग में एक्सईएन ऑफिस पर पहुचें। दफ्तर पर पहले ही ताला लगा हुआ था और कोई भी स्टाफ मौजूद नहीं था। न तो उन्होंने किसी तरह की सरकारी काम में बाधा डाली न ही सरकारी सम्पति को नुकसान पहुँचाया है। किसान जो इतने दिनों से सरकारी दफ़्तर के चक्कर काट रहे थे आला अधिकारियों ने तुरंत संज्ञान लिया और किसानों की समस्या का समाधान करवाया।
वही जयहिंद ने कैदियों के वोट डालने के अधिकार की आवाज उठाते हुए कहा कि जब एक नेता अपराधी होकर चुनाव लड़ सकता है। खुलेआम प्रचार कर सकता है, वही  25 हजार से भी ज्यादा विचाराधीन कैदी प्रदेश की जेलों में बंद है। उन्हें भी अपना मत इस्तेमाल करने का अधिकार मिले। बैलेट से जब पड़ रही है, तो चुनाव आयोग और प्रशासन जेलों में बंद इन कैदियों को भी वोट डालने की इज्जत दे और बैलेट पेपर से वोट डालने का प्रबंध करें। वोट डालना सबका अधिकार है। इस मौके पर एडवोकेट गौरव भारती, एडवोकेट मदनलाल, एडवोकेट दीपक सिसोदिया मौजूद रहे।
एसवाईएल पर खुलकर कोई भी नेता नहीं बोल रह: जयहिंद जयहिंद ने वही प्रदेश की पानी की समस्या पर कहा कि पानी एक ऐसी चीज है जो हर किसी चाहिए। आज प्रदेश के लगभग 17 जिलों में पीने के पानी की कमी है। लोग गंदा पानी पीने को मजबूर है। अब चुनाव में वैसे तो नेता बढ़चढ़ कर बयानबाजी कर रहे है। लेकिन एसवाईएल मुद्दे पर खुलकर कोई भी नेता नहीं बोल रहा है। कोई मटका प्रदर्शन कर है कोई ज्ञा।पन दे रहा है, लेकिन खुलकर एसवाईएल का पानी हरियाणा का हक है कोई नहीं कह रहा है। माननीय सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि हरियाणा को पानी का हक मिले। कम से कम सभी पार्टियों के नेता माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश को तो बोल सकते है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »