हिंदुस्तान तहलका /अनीश कौशिक
समालखा – प्रदेश स्तरीय कमेटी सदस्य संजय छौक्कर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मेरे समालखा हल्के में भरपूर ग्रांट विकास कार्यों के लिए दी है और आज समालखा का विकास तेज गति से दौड़ रहा है। उन्होंने कहा कि समालखा हर क्षेत्र में जोरदार तरक्की कर रहा है। आज समालखा की तुलना विकसित हल्कों में होने लगी है। उन्होंने सरकार से अनुरोध भी किया कि जो खेतो के रास्ते हैं, उनको 10 की बजाय 12 फूट के बनानें का काम करें ताकि किसान भाईयों को सहूलियत हो सके। बीजेपी नेता संजय छौक्कर ने यह भी कहा कि हम तो स्वयं किसानों से मिलते है इसलिए हमें पता है किसान की बड़ी दयनीय हालत होती हैं। किसानों के लिए जितना किया जाए उतनी ही कम है। मैरिट के आधार पर नौकरी में ज्यादातर गरीबों का भला हुआ है, यह कारगर योजना हैं।
बीजेपी नेता छौक्कर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल देश व प्रदेश में सबका साथ-सबका विकास नीति पर कार्य कर रहे हैं। किसी भी क्षेत्र के साथ कोई भी भेदभाव नहीं किया जा रहा है। बिजली, पानी, शौचालय, सामुदायिक भवनों, सीवरेज व्यवस्था आदि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लोगों को उपलब्ध करवाई जा रही है। जगमग योजना के तहत 24 घंटे बिजली प्रदान की जाती है, वहीं हर घर नल व हर नल में जल की व्यवस्था सरकार द्वारा की गई है। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ऑनलाईन और ऑटोमैटिक ही 60 वर्ष पूरी करने उपरांत पैंशन बन जाती है। लोगों को यह सुविधा ऑनलाईन उनके नजदीकी सीएससी के माध्यम से प्राप्त हो जाती है।