⇒ 15 लाख की लागत से होगा सड़क का निर्माण कार्य
हिंदुस्तान तहलका / शिवांगी चौधरी
मथुरा – महापौर विनोद अग्रवाल द्वारा नगर निगम के विकास कार्यों में लगातार गति प्रदान करते हुए नगर निगम मथुरा क्षेत्र के वार्ड 39 में पार्षद पूनम तिवारी के क्षेत्र में लगभग 15 लाख रूपये से निर्माण होने वाली सीसी सड़क का विधिवत पूजा के साथ नारियल फोड़कर शुभारंभ किया।
महापौर विनोद अग्रवाल ने बताया कि नगर निगम के प्रत्येक क्षेत्र में लगातार विकास के कार्य कराये जा रहे हैं उनके कार्यकाल में ऐसा कोई क्षेत्र नहीं रहेगा जहां विकास ना हुआ हो, आज जिस सड़क का उद्घाटन हुआ है उससे यहां के स्थानीय निवासियों के साथ साथ विश्व प्रसिद्ध श्री कृष्ण जन्मस्थान के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को सहूलियत मिलेगी। इसके लिये स्थानीय निवासियों द्वारा पटुका पहनाकर स्वागत किया गया।
उद्घाटन में मुख्य रूप से पूर्व सभासद धर्मेश तिवारी, सुधांशु खंडेलवाल, आशीष वर्मा, रुपकिशोर, गोविन्द, आनंद शर्मा, अनुराग, आलोक, विवेक, जितेंद्र, सुनील अग्रवाल, लखन गुप्ता,गोपाल शर्मा, भानू शर्मा, अभिषेक राठौर, संजय, रूद्रप्रताप सिंह, आदि मौजूद थे।