हिन्दुस्तान तहलका / शिवांगी चौधरी
मथुरा – अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा एवम धर्म यात्रा महासंघ ब्रज मंडल इकाई के तत्वावधान में श्री यमुनाजल शुद्धिकरण संघर्ष समिति द्वारा श्री यमुना जल की अविरल धारा के अवरोधक व्यक्तियों की सद्बुद्धि हो और यमुना जल अविरल और निर्मल हो ऐसी कामना के साथ महाशिवरात्रि महोत्सव द्वादश ज्योतिर्लिंग रुद्राभिषेक पं.देवदत्त शास्त्री एवं सोमदत्त शास्त्री के आचार्यत्व में सप्तऋषि नगर द्वादश ज्योतिर्लिंग धाम में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में तीर्थ पुरोहित महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रयाग नाथ चतुर्वेदी, घनश्याम हरियाणा, आचार्य नंद किशोर गोस्वामी, लाल भाई शास्त्री, पं.अमित भारद्वाज, ललित साह दिवाकर, स्वरूप शर्मा, अजय चतुर्वेदी, राजीव मित्तल , हरिकिशन मित्तल , पवन गोयल ,नीरज चतुर्वेदी , अभय चतुर्वेदी विजय चतुर्वेदी, दिनेश चतुर्वेदी जानकारी तीर्थ पुरोहित महासभा के ब्रज मंडल महामंत्री पं.यज्ञदत्त शास्त्री उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी ने महाकाल का जयघोष किया और भगवान शिव से प्रार्थना की जो भी यमुना जल को शुद्ध होने ने अवरोधक हो उसे महाशिव सद्बुद्धि प्रदान करें। उसके उपरांत ठंठाई एवम प्रसाद वितरण किया गया।