Tuesday, October 15, 2024
No menu items!
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP News: महाशिवरात्रि महोत्सव में हुआ द्वादश ज्योतिर्लिंग रुद्राभिषेक

UP News: महाशिवरात्रि महोत्सव में हुआ द्वादश ज्योतिर्लिंग रुद्राभिषेक

हिन्दुस्तान तहलका / शिवांगी चौधरी

मथुरा – अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा एवम धर्म यात्रा महासंघ ब्रज मंडल इकाई के तत्वावधान में श्री यमुनाजल शुद्धिकरण संघर्ष समिति द्वारा श्री यमुना जल की अविरल धारा के अवरोधक व्यक्तियों की सद्बुद्धि हो और यमुना जल अविरल और निर्मल हो ऐसी कामना के साथ महाशिवरात्रि महोत्सव द्वादश ज्योतिर्लिंग रुद्राभिषेक पं.देवदत्त शास्त्री एवं सोमदत्त शास्त्री के आचार्यत्व में सप्तऋषि नगर द्वादश ज्योतिर्लिंग धाम में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में तीर्थ पुरोहित महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रयाग नाथ चतुर्वेदीघनश्याम हरियाणाआचार्य नंद किशोर गोस्वामीलाल भाई शास्त्रीपं.अमित भारद्वाजललित साह दिवाकरस्वरूप शर्माअजय चतुर्वेदीराजीव मित्तल हरिकिशन मित्तल पवन गोयल ,नीरज चतुर्वेदी अभय चतुर्वेदी विजय चतुर्वेदीदिनेश चतुर्वेदी जानकारी तीर्थ पुरोहित महासभा के ब्रज मंडल महामंत्री पं.यज्ञदत्त शास्त्री उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी ने महाकाल का जयघोष किया और भगवान शिव से प्रार्थना की जो भी यमुना जल को शुद्ध होने ने अवरोधक हो उसे महाशिव सद्बुद्धि प्रदान करें। उसके उपरांत ठंठाई एवम प्रसाद वितरण किया गया। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »