हिंदुस्तान तहलका / रमेश ढाका
फतेहाबाद – 6वी नेशनल मास्टर गेम 8–13 फरवरी 2024 गोवा में आयोजित हुई। इसमें भारत की पुरुष व महिला की सभी टीमों ने भाग लिया। 30 प्लस में हॉकी हरियाणा टीम ने गोल्ड मेडल, हिमाचल प्रदेश ने रजत पदक व केरल ने कांस्य पदक हासिल किया। हॉकी हरियाणा ने पुल के सभी मैच जीत कर पुल टॉप किया और सेमीफाइनल मैच में हरियाणा ए को 5–1 से एक तरफ हराकर फाइनल में जगह बनाई।
उसके बाद फाइनल मुकाबले में हिमाचल टीम को 3–1 हरा कर गोल्ड मेडल जीता। फाइनल में हरियाणा टीम के अंकित गुलिया फाइनल मैच में मैन ऑफ दा मैच रहे। इस टूर्नामेंट में भारत के कई पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अपनी अपनी टीमों में खेलते हुए नजर आए। 30 प्लस में हॉकी हरियाणा टीम ने गोल्ड मेडल, हिमाचल प्रदेश ने रजत पदक व केरल ने कांस्य पदक हासिल किया। हॉकी हरियाणा ने पुल के सभी मैच जीत कर पुल टॉप किया और सेमीफाइनल मैच में हरियाणा ए को 5–1 से एक तरफ हराकर फाइनल में जगह बनाई।
उसके बाद फाइनल मुकाबले में हिमाचल टीम को 3–1 हरा कर गोल्ड मेडल जीता। फाइनल में हरियाणा टीम के अंकित गुलिया फाइनल मैच में मैन ऑफ दा मैच रहे। इस टूर्नामेंट में भारत के कई पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अपनी अपनी टीमों में खेलते हुए नजर आए। हरियाणा टीम के कोच डा.सुमित, मैनेजर अनिल, टीम के कप्तान अशोक नांदल, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नवीन सागवान व पवन ओला, सोमबीर (दादा), प्रीतम, धीरज, पवन मालिक, मनीष, सुनील, भारत, अंकित गुलिया, धर्मेंद्र, रणसिंह ओला (राणा) आदि मौजूद रहे।