-10 लाख की ज्वैलरी हुई बरामद
-साथियों के साथ मिलकर करता था रेकी
हिंदुस्तान तहलका/ शिवांगी चौधरी
मथुरा। मथुरा पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी है। देर रात शहर कोतवाली इलाके में पुलिस की 20 हजार रुपए के इनामी डकैत से मुठभेड़ हो गई। नेशनल हाईवे पर हुई मुठभेड़ में गैंगस्टर डकैत गोली लगने से घायल हो गया। गोली लगने से घायल हुए डकैत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया।
शहर कोतवाली इलाके में हुई चोरी की एक वारदात के संबंध में पुलिस शातिर डकैत 25 वर्षीय राजू पुत्र रामपाल निवासी नगला बूढ़ी थाना न्यू आगरा को तलाश रही थी। बुधवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि राजू नेशनल हाईवे पर अलवर पुल के पास मौजूद है। मौके पर पहुंची पुलिस की राजू से मुठभेड़ हो गई। आगरा का रहने वाला गैंगस्टर एक्ट में वांछित शातिर डकैत राजू अपने साथियों के साथ मिलकर ,हरियाणाउत्तर प्रदेश,राजस्थान में घूम घूम कर रेकी करता था। इसके बाद यह लोग बंद मकान को चिह्नित करते और फिर दिन हो या रात उसका ताला तोड़कर घर में घुस जाते। जहां यह लोग बड़े इत्मीनान से नकदी, ज्वेलरी आदि को चोरी करते और फरार हो जाते। पुलिस ने शातिर इनामी बदमाश राजू के पास से करीब 10 लाख रुपए का सामान बरामद किया है। जिसमें पांच सोने की अंगूठी, चार जंजीर, एक जोड़ी झाले, दो चूड़ी, मंगल सूत्र, दो जोड़ी कान के कुंडल, तीन जोड़ी कान के टॉप्स, एक जोड़ी सुई धागा, छह बाली सोने की, नौ जोड़ी पायल के अलावा तमंचा और कारतूस बरामद किए।
आगरा के रहने वाले राजू पर 31 मुकदमे दर्ज हैं। उस पर मथुरा के सदर बाजार, हाईवे, कोतवाली और रिफाइनरी के अलावा आगरा के न्यू आगरा, सिकंदरा, राजस्थान के भरतपुर के थाना मथुरा गेट में मुकद्दमा दर्ज हैं। इसके अलावा पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अन्य किसी थाना में तो इसके खिलाफ मुकद्दमा दर्ज नहीं है।