हिन्दुस्तान तहलका / संवाददाता
फरीदाबाद – राजकीय महाविद्यालय मोहना की छात्रा सोनिया (बीए तृतीया वर्ष ) पुत्री देवेंद्र अत्री ने खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलों-2023 गुवाहाटी (असम) में जूडो खेल प्रतियोगिता में 78 किलोग्राम भार की प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक प्राप्त कर महाविद्यालय और समस्त मोहना गांव का नाम रोशन किया है। इस सफलता से सारे गांव व महाविद्यालय में खुशी का माहौल है। महाविद्यालय के प्राचार्य शमशेर सिंह गुलिया व समस्त महाविद्यालय परिवार ने छात्रा सोनिया को बधाई व शुभकामनाएं दी। वह भविष्य में भी इसी प्रकार कड़ी मेहनत कर अपने लक्ष्य की तरफ बढ़े। सोनिया के परिवार के सदस्यों व पिता देवेंद्र ने सोनिया की इस उपलब्धि पर गर्व की अनुभूति की बात कहकर भविष्य में उसे और अच्छा प्रदर्शन करने की सीख दी गई।