Friday, October 25, 2024
No menu items!
spot_img
Homeअन्य राज्यHaryana News: पीजीजीसी11 में 69वें खेल महोत्सव का समापन

Haryana News: पीजीजीसी11 में 69वें खेल महोत्सव का समापन

हिंदुस्तान तहलका / विनोद गुप्ता

चंडीगढ़ – पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स-11 (Post Graduate Government College for Girls-11) में शुक्रवार आज 69वें वार्षिक खेल महोत्सव संपन्न (69th annual sports festival concludes) हुआ। कॉलेज का मानना है कि खेल भावना न केवल प्रत्येक छात्र में एथलीट को सामने लाती है, बल्कि देश में खेल के महत्व को आकार और सुदृढ़ भी करती है। दिन की शुरुआत 10 हजार मीटर की दौड़ से हुई और उसके बाद कई दौड़ें और कार्यक्रम हुए। जैसे ही छात्रों की लय शुरू हुई मैदान उत्साह से गूंज उठा।

सचिव खेल हरि कल्लिकट (Secretary Sports Hari Calicut) इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे। टीम वर्क और खेल भावना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि हरि कल्लिकट ने छात्रों से आग्रह किया कि वे जीवन के उन मूल्यों को सीखें जो इस तरह के आयोजनों के माध्यम से उनकी सोच में समाहित हो जाते हैं और इससे उन्हें जीवन के सभी क्षेत्रों में सफल होने में मदद मिलती है। इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ. दलविंदर सिंह, खिलाड़ी सह शिक्षाविद् सम्मानित अतिथि उपस्थित रहे ।

कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. पुनम अग्रवाल ने जोनल, राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में छात्रों के शानदार प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों को खेल भावना बनाए रखने और कभी हार न मानने के लिए भी प्रेरित किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »