➡मैन ऑफ द मैच अनिश को किया गया घोषित
हिन्दुस्तान तहलका / कनिष्का गर्ग
फरीदाबाद – 7 वां ऑल इंडिया रविंदर फागना अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट 2023-24 रविंदर फागना क्रिक्रेट भूमि ग्राउंड फरीदाबाद पर खेला गया। यह मैच आरएस क्रिकेट अकादमी और हरियाणा क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। इस मैच में आरएस क्रिक्रेट अकादमी ने हरियाणा क्रिकेट अकादमी को 37 रन से हराया। इस मैच का मैन ऑफ द मैच अनीश को घोषित किया गया।
यह मैच 40 ओवर का था और आरएस क्रिकेट अकादमी ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया। आरएस क्रिकेट अकादमी ने पहले बैटिंग करते हुए 39.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 250 रन का लक्ष्य दिया।आरएस क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अनीश ने 62 गेंदों पर 8 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 100 रन, रमन बैसोया ने 58 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 27 रन बनाए। हरियाणा क्रिक्रेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए लव ने 5.5 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट सम्मी और इशु धनकर ने 2/2 विकेट लक्की मेहरा, आयुष लेखरा और भिवानशु ने 1/1 विकेट हासिल किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए हरियाणा क्रिक्रेट अकादमी ने 36.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 213 रन बनाकर हार गई। हरियाणा क्रिकेट अकादमी की ओर से सम्मी ने 71 गेंदों पर 6 चौकों और एक छक्के की मदद से 48 रन बनाए। आरएस क्रिक्रेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए आर्यन त्रिपाठी ने 8 ओवर मे 45 रन देकर 3 विकेट, विराट त्यागी 8 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट वैष्णव शर्मा, देव यादव और रिहान ने 1/1 विकेट हासिल किया।