-कैबिनेट मंत्री ने मृतक रविन्द्र की पत्नी को दो लाख का चैक सौंपा
हिन्दुस्तान तहलका / कनिष्का गर्ग
फरीदाबाद / बल्लभगढ़ – हरियाणा के उच्चतर शिक्षा एवं परिवहन विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना बेसहारा लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। जिला फरीदाबाद में प्रधानमंत्री की जीवन ज्योति योजना के तहत हादसे का शिकार हुए मृतक रविन्द्र की पत्नी रिंकू को आज शनिवार को परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने दो लाख का चैक भेंट करते हुए यह बात कही।
Cabinet Minister Moolchand Sharma ने कहा कि विश्व में प्रसिद्ध और देश के जनप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस योजना का गरीब लोगों को लाभ पहुंच रहा है। सरकार की यह जनकल्याणकारी योजना गरीब परिवारों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध हो रही है। उन्होंने बताया कि बिहार के रहने वाले मृतक रविंद्र आदर्श नगर में परिवार सहित किराए पर रहता था। पिछले दिनों 31 दिसंबर 2023 को एक मकान निर्माण के दौरान उसकी छत के मलवे में दबकर मौत हो गई थी। लेकिन भारत सरकार कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मृतक युवक का इंश्योरेंस खाता बल्लभगढ़ ऋतु अटल सेवा केन्द्र के माध्यम से खोला गया था। जिसमे उन्होंने कम कीमत पर उनके दो इंश्योरेंस भी किए थे। लेकिन कुछ दिनो बाद की रविंद्र की मकान की छत गिरने के चलते मलवे में दबकर मौत हो गई थी। घटना के बाद मृतक की पत्नी रिंकू सिंह अटल केंद्र पर पहुंची और अटल केंद्र संचालक को बताया कि उनके पति का अकाउंट जनधन योजना के तहत खुला हुआ है और उनका जीवन ज्योति योजना व एक अन्य योजना के तहत इंश्योरेंस हुआ पड़ा है। उसके तहत उन्हें दो-दो लाख रुपए का क्लेम मिल सकता है। इसी योजना के तहत उन्हें आज दो लाख का चेक दिया गया है और एक दो लाख से ज्यादा का चेक और भी सरकार की तरफ से आना बाकी है। जिसे उसको तुरंत सौंप दिया जायेगा। इस मौके पर बल्लभगढ़ अटल सेवा केंद्र संचालक रितु सिंगला और अमित सिंगला भी मौजूद रहे।