स्थान: गुरुग्राम, हरियाणा
दिनांक: गुरुवार, 10 जुलाई 2025
राज्य स्तरीय खिलाड़ी थीं राधिका – इंटरनेशनल टेनिस रैंकिंग में भी रहीं शामिल
हरियाणा के गुरुग्राम में गुरुवार को एक दर्दनाक घटना घटी जिसने पूरे खेल जगत को झकझोर कर रख दिया। राज्य स्तर की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उनके ही पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना गुरुग्राम के सुशांत लोक फेस-2 के G ब्लॉक स्थित घर की है, जहां 25 वर्षीय राधिका यादव अपने परिवार के साथ रहती थीं। पुलिस के मुताबिक, पिता ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से तीन गोलियां दागीं, जिनमें राधिका गंभीर रूप से घायल हो गईं और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
फायरिंग की पुष्टि, हत्या में इस्तेमाल हुआ हथियार जब्त-
गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे यह घटना हुई। राधिका को तत्काल एक निजी अस्पताल ले जाया गया लेकिन तीन गोलियां लगने के कारण डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। पुलिस ने आरोपी पिता को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल हुई रिवॉल्वर को जब्त कर लिया गया है।
रील बनाने को लेकर हुआ था विवाद – शुरुआती जांच में खुलासा
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि राधिका के सोशल मीडिया पर रील्स बनाने को लेकर पिता और बेटी के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि इसी बात को लेकर गुस्से में पिता ने यह घातक कदम उठा लिया।
हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी हत्या की वजह की पुष्टि के लिए गहन पूछताछ की जा रही है और परिवार के अन्य सदस्यों से भी बयान लिए जा रहे हैं।
खिलाड़ी ही नहीं, कोच भी थीं – खुद की टेनिस एकेडमी चलाती थीं राधिका
राधिका यादव सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं थीं, बल्कि एक प्रेरणा थीं। उन्होंने राज्य स्तर पर कई टूर्नामेंट्स में पदक जीते थे। साथ ही वे एक टेनिस एकेडमी भी चलाती थीं, जहां वे बच्चों को ट्रेनिंग देती थीं।
उनकी आईटीएफ डबल्स रैंकिंग 113 रही है और वे लंबे समय तक इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन की टॉप-200 सूची में बनी रहीं।
राधिका की हत्या एक पारिवारिक घटना नहीं बल्कि एक गंभीर सामाजिक चेतावनी है। जब एक पिता अपनी बेटी की सोशल मीडिया एक्टिविटी को बर्दाश्त न कर सका, और उसने उसकी जान ले ली — यह घटना कई सवाल खड़े करती है: