फायरिंग के सबूत मिले, एक आरोपी की हुई पहचान, एक कार की बरामद
हिंदुस्तान तहलका/ गीतिका
गुरुग्राम। हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर सोमवार रात हुई फायरिंग की वारदात को लेकर बड़ा खुलासा सामने आया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि हमला पूरी प्लानिंग के साथ किया गया। हमलावर दो गाड़ियों में सवार थे, जो राहुल की थार गाड़ी का पीछा कर रहे थे। इनमें से एक गाड़ी टाटा पंच और दूसरी टाटा हैरियर थी। हमले से ठीक पहले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि पंच गाड़ी राहुल की थार को तेज रफ्तार में ओवरटेक करने की कोशिश कर रही है। फुटेज में नजर आ रहा है कि पंच गाड़ी राहुल की थार का पीछा करते हुए उसे ब्लॉक करने की कोशिश कर रही है। ऐसा लग रहा था जैसे वह गाड़ी को घेरकर उस पर गोलियों की बौछार करने वाले थे। लेकिन फाजिलपुरिया ने मौके की नज़ाकत को भांपते हुए तुरंत थार भगाई और किसी तरह जान बचाने में कामयाब रहे।
फायरिंग की पुष्टि, गोलियों के निशान बरामद
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की जांच की गई। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि जहां पर हमला हुआ, वहां लोहे की जालियों पर गोलियों के निशान मिले हैं, जिन्हें सबूत के तौर पर जब्त कर लिया गया है। साथ ही फायरिंग वाली जगह से कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं मिला, जिससे यह साफ होता है कि हमलावरों को पहले से पता था कि यह इलाका अंधा ज़ोन है और यहां कैमरे नहीं हैं।
पुलिस ने एक आरोपी की पहचान की, पंच गाड़ी भी बरामद
जांच में तेजी लाते हुए पुलिस ने टाटा पंच गाड़ी (HR-10AS-1259) बरामद कर ली है। इसके साथ ही एक आरोपी की पहचान भी कर ली गई है। बादशाहपुर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही हमलावरों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। इस केस की जांच के लिए दो टीमें बनाई गई हैं, जिनमें एक लोकल पुलिस की और दूसरी क्राइम ब्रांच की है।
हमलावरों ने पहले से की थी रेकी, सिंगर थे अकेले
जांच में ये भी सामने आया है कि हमलावरों ने पहले से रेकी कर रखी थी। जिस वक्त हमला हुआ, राहुल फाजिलपुरिया अकेले अपनी थार में सवार थे। सोमवार शाम करीब 6 बजे वह फाजिलपुर गांव से सेक्टर 80 स्थित अपने घर जा रहे थे। सेक्टर 71 के पास उनकी गाड़ी को घेरने की कोशिश की गई। हमलावरों ने पीछा करते हुए गाड़ी पर गोलियां चलाईं लेकिन फाजिलपुरिया ने सतर्कता दिखाते हुए गाड़ी को तेज़ी से दौड़ा दी और अपनी जान बचा ली। इस दौरान हमलावरों ने पीछे से गोलियां चलाईं लेकिन ना तो फाजिलपुरिया को चोट लगी और ना ही उनकी गाड़ी को कोई नुकसान हुआ।
सीसीटीवी का भी रखा था पूरा ध्यान, चुना बिना कैमरे वाला इलाका
हमलावरों की प्लानिंग इतनी सटीक थी कि उन्होंने उस जगह को चुना जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए थे। पुलिस जब एसपीआर रोड पर पहुंची तो वहां एक भी कैमरा मौजूद नहीं था। हालांकि पुलिस ने आस-पास के लिंक रोड्स और अन्य जगहों पर लगे कैमरों से फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। इससे साफ होता है कि हमलावरों को राहुल की मूवमेंट और रास्ते की पूरी जानकारी थी।
हमले का तरीका सिद्धू मूसेवाला की हत्या जैसा
इस हमले को पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के अंदाज से जोड़ा जा रहा है। सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस समय भी हमलावरों ने मूसेवाला की थार गाड़ी का पीछा किया था और फिर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। ठीक वैसे ही, राहुल फाजिलपुरिया पर भी पीछा करके हमला किया गया, बस फर्क इतना रहा कि फाजिलपुरिया ने सतर्कता दिखा दी और अपनी जान बचा ली।
ईडी कर चुकी है पूछताछ, एल्विश यादव से दोस्ती बनी वजह?
राहुल फाजिलपुरिया का नाम पहले भी विवादों में आ चुका है। वह यूट्यूबर एल्विश यादव के करीबी माने जाते हैं। एल्विश यादव पर सांपों के ज़हर के अवैध कारोबार का आरोप लगा था, जिसमें फाजिलपुरिया का नाम भी सामने आया था। इस मामले में ईडी ने फाजिलपुरिया से पूछताछ भी की थी। इतना ही नहीं, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में एल्विश और फाजिलपुरिया की कुछ संपत्तियां भी जब्त की गई थीं।
2024 में लड़ा था लोकसभा चुनाव
राहुल फाजिलपुरिया ने 2024 के लोकसभा चुनावों में भी किस्मत आजमाई थी। उन्होंने जननायक जनता पार्टी (जेजेपी ) के टिकट पर गुरुग्राम सीट से चुनाव लड़ा था। इस सीट पर भाजपा से राव इंद्रजीत और कांग्रेस से राज बब्बर चुनावी मैदान में थे। हालांकि, चुनाव में जीत राव इंद्रजीत को मिली और फाजिलपुरिया को हार का सामना करना पड़ा।
फाजिलपुरिया ने मांगी सुरक्षा, खतरे की आशंका जताई
हमले के बाद राहुल फाजिलपुरिया ने खुद पुलिस से अपनी जान को खतरा होने की बात कही है और सुरक्षा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि उन्हें पहले से अंदेशा था कि कुछ लोग उनका पीछा कर रहे हैं और उन पर हमला कर सकते हैं। पुलिस ने उनकी शिकायत पर गंभीरता से कार्रवाई करते हुए सुरक्षा मुहैया कराने की बात कही है।
सांसद कुमारी सैलजा ने की सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर हमले की निंदा
सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणवी सिंगर-रैपर राहुल फाजिलपुरिया पर गुरुग्राम में सोमवार रात हुई फायरिंग की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है, पुलिस हाथ पर हाथ रखकर बैठी है और अपराधी सरेआम वारदात को अंजाम दे रहे हैं। फाजिलपुरिया पर हुए हमले का तरीका ठीक वैसा ही है, जैसे तीन साल पहले मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का कत्ल किया गया था। सांसद ने कहा है कि वीआईपी ही नहीं आम व्यक्ति की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की होती है। सरकार को अपराध रोकने की दिशा में सख्त कदम उठाना चाहिए।