हिन्दुस्तान तहलका / संवाददाता
फरीदाबाद – तिकोना पार्क स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से अध्यापक वीर सिंह पूरे मान सम्मान के साथ सेवा निवृत्त हुए। उन्होंने 28 साल तक जिले के विभिन्न स्कूलों में अपनी सेवाएं दी और बच्चों को अध्यापन के साथ-साथ जीवन जीने के सलीके भी सिखाएं। अध्यापकों की ओर से स्कूल के प्रांगण में वीरसिंह के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें एनसीसी व एनएसएस के स्कूली विद्यार्थियों ने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ स्कूल से विदाई दी। इस मौके पर सभी अध्यापकों ने अपने विचार रखे और उनके काम की खूब सराहना की। इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल धीरज सिंह, राजेश भाटी, सतीश अधाना, संतराम, उमा गुप्ता, सुशील, इकबाल, बलबीर शास्त्री, प्रेम मैडम, नवीन, संजय, प्रदीप, नरेश, शुशीला, प्रेमलता, हेमा सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।