हिन्दुस्तान तहलका / ललित जिंदल
सोहना – संतों की शिक्षाएं लोगों के लिए प्रेरणादायी होती हैं। जिनका सभी को पालन करना चाहिए। जिनसे व्यक्ति का जीवन सुखमय होता है। यह बात कांग्रेस पार्टी के पीसीसी सदस्य पंकज भारद्वाज ने संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती के अवसर पर लोगों के समक्ष कही। इस अवसर पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। संत शिरोमणि गुरु रविदास की 647 वीं जयंती धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के पीसीसी सदस्य ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की थी। जिनके पहुँचने पर आयोजकों ने बुक्के व पगड़ी बांधकर उनका स्वागत किया। उक्त कार्यक्रम में समाज के काफी संख्या में लोग मौजूद थे। पंकज भारद्वाज ने संत शिरोमणि की प्रतिमा पर नमन किया तथा उनका आशीर्वाद लिया। लोगों को सम्बोधित करते हुए पीसीसी सदस्य पंकज भारद्वाज ने कहा कि संत रविदास ने भक्ति आंदोलन में अपने द्वारा रचित दोहों व कविताओं के द्वारा महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। संतों का भारत देश को आजादी दिलाने में भी अग्रणीय योगदान रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजनों से युवा पीढ़ी को संतों व ऋषि मुनियों के जीवन के बारे में ज्ञान प्राप्त होता है। जिससे वे अपने जीवन को सांस्कारिक बना सकते हैं।