-हाल ही में सरपंच सुंदर लाल यादव को दिए गए हैं नए दायित्व
हिन्दुस्तान तहलका / गीतिका
गुरुग्राम – भाजपा हरियाणा प्रभारी एवं त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब से भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के गुरुग्राम जिला संयोजक सरपंच सुंदर लाल यादव ने मुलाकात करके नए दायित्व पंचायती राज प्रकोष्ठ के हरियाणा प्रदेश का सह-संयोजक, किसान मोर्चा हरियाणा प्रदेश में कृषि आदान प्रकल्प का प्रदेश समन्वयक और जिला कष्ट निवारण समिति गुरुग्राम सदस्य बनाने का आभार जताया।
दिल्ली आवास पर बिप्लब कुमार देब से मिले सरपंच सुंदर लाल ने अपने साथियों कर्मबीर यादव, संजय यादव, दीपक यादव, कुलदीप यादव सहित मुलाकात करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि वे संगठन के हित और अधिक ऊर्जा के साथ कार्य करते हुए संगठन को मजबूती देेंगे। सरपंच सुंदर लाल यादव ने कहा कि उन्हें जो नई जिम्मेदारियां दी गई हैं, उन जिम्मेदारियों का वे पूरी निष्ठा से पालन करेंगे। उन्होंने हरियाणा प्रभारी बिप्लब कुमार देब के समक्ष यह भी कहा कि उनके नेतृत्व में हरियाणा में संगठन और अधिक मजबूत हुआ है। संगठन का हर कार्यकर्ता, हरियाणा की जनता तीसरी बार हरियाणा और देश में भाजपा सरकार बनाने को तैयार है। सरपंच सुंदर लाल यादव ने प्रभारी से मुलाकात करने के बाद कहा कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेवाड़ी में एम्स की नींव रखी। गुरुग्राम में मेट्रो के विस्तार की नींव रखी। इसके अलावा भी अनेक योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास प्रधानमंत्री द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि देश के सम्मान और विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन-रात काम करते हैं। विदेशों में मंदिर स्थापित करके सनातन की स्थापना वे वहां पर कर रहे हैं। यही उनकी सच्ची निष्ठा ही है कि वे देश के लिए पूरे सम्मान से काम कर रहे हैं। सरपंच सुंदर लाल यादव ने आगे कहा कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा चुनाव में 370 सीटें एवं एनडीए की 400 पार सीटें जीती जाएंगीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हरियाणा की धरती से देश के लोगों का यह आह्वान किया है। सरपंच सुंदर लाल यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री की इस हुंकार का हरियाणा ही नहीं देश की जनता पूरा समर्थन देगी।