हिंदुस्तान तहलका / योगेश भारद्वाज
खोल – गांव सीहा के ग्रामीणों ने राज्यसभा सांसद चौधरी दीपेंद्र सिंह हुड्डा (Chaudhary Deependra Singh Hooda) से दिल्ली निवास पर मिलकर अपना समर्थन दिया और उन्हें आश्वासन दिया कि वो उनके समर्थन में मजबूती से खड़े है। कांग्रेस प्रभारी दीपक वैद (Congress in-charge Deepak Vaid) की अगुवाई में बाबा रामस्वरूपदास महाराज दादूपंथी आश्रम के महंत नरोत्तमदास महाराज सानिध्य में महेंद्र भक्त,पूर्व पंच ईश्वर सिंह चौहान, अनिल खोरडिया, सोनू जांगिड़,दिनेश भारद्वाज,पंच हनुमान सेठ,
बिक्रम, पंच विनोद, लीलाराम चौहान, सुदेश पंच, रामबीर चौहान, सुरेश वत्स, सूबेदार जगदीश, राकेश प्रजापति, सुरेश वत्स, रामु खोरडिया आदि ने चौधरी दीपेंद्र सिंह हुड्डा को अपना समर्थन देते हुए कहा कि दीपेंद्र हुड्डा बेदाग राजनीति के ईमानदार नेता है और प्रदेश की भलाई सोचते है। उनकी जीत के लिए सभी वर्गो के लोग पूरी ताकत लेंगे। उन्होंने कहा कि चौधरी दीपेन्द्र सिंह हुड्डा की लाखों वोटों से जीत होगी। इसके अलावा रोहड़ाई से रामबीर जाट,अशोक ठेकेदार, रविन्द्र जनरल, दीपक लाला ने भी दीपेंद्र हुड्डा को समर्थन दिया।