Friday, September 6, 2024
No menu items!
spot_img
Homeदिल्ली NCRगुरूग्रामShaitaan Teaser Out: अजय देवगन की हॉरर-थ्रिलर फिल्म Shaitaan…खेल का बस एक...

Shaitaan Teaser Out: अजय देवगन की हॉरर-थ्रिलर फिल्म Shaitaan…खेल का बस एक ही नियम है

Shaitaan Teaser Out
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन Shaitaan बनकर बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं. आज मूवी का धमाकेदार टीजर रिलीज किया गया. इस हॉरर कॉमेडी को देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. टीजर एक वॉयसओवर के साथ शुरू होता है, जिसमें कहा गया है, ”कहते हैं कि ये दुनिया पूरी बेहरी है, पर सुनते सब मेरी है… काले से भी काला मैं, बहकावे का प्याला मैं. तन्दर से लेकर श्लोक का, मालिक हूं मैं नौ (9) लोक का.”

आगे कहा गया, ”जहर भी मैं, दवा भी मैं. चुपचाप सदियों से सब देखा, एक खामोश गवाह भी मैं… मैं रात हूं, मैं शाम हूं, मैं कायनात तमाम हूं. बनता, बिगड़ता, समेट ता, मरोड़ता, लोग कहते हैं कि मैं किसी को नहीं छोड़ता. एक खेल है, खेलोगे? इस खेल का बस एक ही नियम है, मैं चाहे कुछ भी कहूं, मेरे बहकावे में मत आना.”

धमाकेदार टीजर को शेयर करते हुए Shaitaan अजय देवगन ने लिखा, “वो पूछेगा तुमसे… एक खेल है, खेलोगे? पर उसके बहकावे में मत आना! #शैतानटीजर अभी जारी! 8 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों पर कब्जा.”

विकास बहल की ओर से निर्देशित अलौकिक Shaitaan फिल्म, रोंगटे खड़े कर देने वाला रोमांच देने का वादा करती है. इसमें अजय देवगन के साथ ज्योतिखा और आर माधवन सहित कई शानदार कलाकार शामिल हैं.

Shaitaan टीजर में अजय देवगन और ज्योतिका के शॉट्स भी शामिल हैं, जो डरे हुए दिख रहे हैं, क्योंकि वे किसी का सामना कर रहे हैं. एक अन्य शॉट में आर माधवन की भयावह मुस्कान दिखाई देती है, जो संकेत देती है कि वह ‘शैतान’ हो सकते हैं. यह फिल्म इसी साल 8 मार्च को रिलीज होगी.

वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय देवगन जल्द ही रोहित शेट्टी की ओर से निर्देशित फिल्म सिंघम अगेन में नजर आएंगे. इसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण सहित कई स्टार्स दिखाई देंगे.

अजय देवगन के लिए साल 2023 सफल साबित हुआ. यूं तो ये एक्टर अब बेहद ही कम फिल्में करते हैं, लेकिन साल 2023 में ”भोला” ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की. इसकी कहानी एक पिता के बारे में है, जो दस साल बाद जेल से रिहा होकर अपनी बेटी से मिलने जाता है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »