हिंदुस्तान तहलका / ललित जिंदल
सोहना – सोहना जनस्वास्थ्य विभाग ने कस्बे की सीवर लाइनों की साफ-सफाई का कार्य आरंभ कर दिया है। ताकि बरसाती मौसम में सीवर चॉक होने की समस्या पैदा न हो। उक्त कार्य पर एक करोड़ 45 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। विभाग करीब सात किलोमीटर लाइनों की सफाई करेगा।
विदित है कि सोहना कस्बे में सीवर चॉक होने की समस्या प्रमुख है। जो बरसाती मौसम में और भी ज्यादा मुखर होने लगती है। उक्त समस्या के समाधान के लिए जनस्वास्थ्य विभाग ने गम्भीर रुख अपना लिया है। विभाग ने समस्या से निबटने के लिए सीवर सफाई का ठेका स्वीकृत कर दिया है। जो प्रवीण ठेकेदार को दिया गया है। जिसकी राशि एक करोड़ 45 लाख रुपये तय की है। विभाग 7 किलोमीटर सीवर लाइन की सफाई करेगा। जो मुख्य मार्गों की होगी। सफाई के लिए सुपर सकर मशीन का उपयोग किया जाएगा। किन्तु जहां पर मशीन नहीं पहुंच सकेगी ऐसे स्थानों पर कर्मचारियों द्वारा सफाई की जाएगी।
इन स्थानों पर होगी सीवर सफाई
विभाग ने सीवर सफाई का कार्य वार्ड नम्बर-6, हरिनगर से आरम्भ कर दिया है। इसके अलावा विभाग बालूदा मार्ग, केडीएम मार्ग, पलवल मार्ग, बस स्टैंड मार्ग, चुंगी नम्बर-1, गुरुद्वारा मार्ग,अस्पताल मार्ग, पुरानी सब्जी मंडी, फोहारा चौक, जखोपुर मार्ग, तावडू मार्ग, शिव कालोनी, अग्रसैन मार्ग आदि मार्गों पर स्थापित सीवरों की सफाई कराएगा।
क्या कहते हैं जेई
जनस्वास्थ्य विभाग के जेई अंकित का कहना है कि विभाग ने सीवर सफाई का अभियान शुरू कर दिया है। ताकि बरसाती मौसम में सीवर चॉक की समस्या पैदा न हो सके। सफाई का कार्य मशीन द्वारा किया जा रहा है।