हिंदुस्तान तहलका / ललित जिंदल
सोहना – सोहना पुलिस ने अवैध पार्किंग वाहनों पर शिकंजा कसना आरम्भ कर दिया है। पुलिस ने 16 गाड़ियों व एक बाइक का चालान काट कर हजारों रुपये की राशि बटोरी है। वहीं पुलिस की उक्त कार्यवाही से वाहन चालकों में हड़कम्प व बेचैनी व्याप्त है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उक्त कार्यवाही जारी रहेगी। मंगलवार को सोहना पुलिस ने सड़कों व सार्वजनिक रास्तों पर अवैध वाहन पार्किंग करने पर शिकंजा कसने की मुहिम छेड़ दी है। ऐसे वाहन सरकारी भवनों व दुकानों के आगे खड़े होते हैं। जिनको वाहन चालक खड़ा करके चले जाते हैं। जिससे सड़कों पर जाम लग जाता है तथा आवागमन अवरुद्ध होकर रह जाता है।
पुलिस ने उक्त समस्या को गंभीरता से लेते हुए प्रातः से ही अवैध पार्किंग वाहनों को चिन्हित करके शिकंजा कसने की कार्यवाही शुरू कर दी थी। जिसके तहत पुलिस ने 16 गाड़ियों व एक बाइक का चालान करके हजारों रुपये की राशि वसूली है। बता दें कि वाहन चालक अपने वाहनों को सार्वजनिक सड़कों व रास्तों पर खड़ा करते हैं। जिससे नागरिकों को निकलने में काफी परेशानी होती है। इसके अलावा जाम की समस्या भी पैदा हो जाती है। वहीं पुलिस की कार्यवाही से अवैध वाहन पार्किंग करने वाले लोगों में हड़कंप की स्थिति है।