हिन्दुस्तान तहलका / ललित जिंदल
सोहना – सोहना में प्रशासन द्वारा मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों की बसों में जांच के दौरान भारी खामियां मिलीं। प्रशासन ने दो दिनों में 102 बसों के चालान भी किये हैं। ऐसा होने से स्कूल संचालकों में हड़कम्प व्याप्त है। जो काफी दिनों से बसों को नियमों के पालन जे दौड़ा रहे थे। स्थानीय प्रशासन ने दो दिनों तक निजी स्कूलों की 110 बसों की गहनता से जांच की गई। जिनमें 102 बसें सरकारी मानकों पर खरी नहीं उतरी हैं। जो शिक्षा, यातायात विभागों के मापदंड पूरा नहीं कर सकी हैं। जिन पर प्रशासन ने चालान कर दिया है। स्थानीय खेल स्टेडियम में जांच अभियान दो दिनों तक चला था। स्कूली वाहनों में सीसीटीवी कैमरे सही नहीं मिले। इसके अलावा वाहनों में जीपीएस न होना, चालक का नाम व मोबाइल नम्बर न होना, रूट प्लेट न होना, फायर यंत्र न होना आदि शामिल हैं। जिन पर प्रशासन ने चालान कर दिया है।
बाजार में वर्दी नहीं मिली
प्रशासनिक जांच की खबर मिलने पर निजी स्कूल संचालकों ने सभी मानकों को आनन फानन में पूरा करने का अथक प्रयास किया था किंतु संचालक सफल नहीं हो सके थे। जिन्होंने रात रात में सीसीटीवी कैमरे लगवाए किन्तु जल्दबाजी में कनेक्शन न होने से बंद मिले। इसी प्रकार वाहन चालकों व परिचालकों की वर्दी भी बाजार में नहीं मिल सकी थी। बता दें कि निजी स्कूल संचालक अपने वाहनों को नियमों को धता बताकर चला रहे हैं। जिससे बच्चों के जीवन पर हर समय मौत की छाया लटकती रहती है।
क्या कहते हैं एसडीएम
सोहना एसडीएम सोनू भट्ट कहा कि क्षेत्र के जो निजी स्कूल जांच में शामिल नहीं हुए हैं उनको नोटिस जारी करके जांच कराने को कहा जायेगा।