हिंदुस्तान तहलका / ललित जिंदल
सोहना – सोहना स्थित निरंकारी बाबा गुरबचन सिंह मैमोरियल कॉलेज का गोल्डन जुबली समारोह 23 फरवरी को होगा। जिसमें मेधावी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा। उक्त समारोह नूहं मार्ग पर स्थित परिसर में होगा। सोहना निरंकारी कॉलेज में गोल्डन जुबली समारोह धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। उक्त समारोह 23 फरवरी को होगा। जिसके आयोजन के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
कॉलेज प्रशासन ने कार्यों के लिए अलग अलग कमेटियाँ गठित की हुई हैं। जो अपने कार्यों को पूरा करने में जुटी हुई हैं। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगे। समारोह में खेल, सांस्कृतिक, शिक्षा आदि क्षेत्रों में मेधावी रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। उक्त कॉलेज की शुरुआत करीब 50 वर्ष पूर्व निरंकारी मिशन द्वारा की थी। वहीं कॉलेज प्रिंसिपल प्रेरणा शर्मा ने बताया कि समारोह ऐतिहासिक होगा। जिसको सफल बनाने के लिए कॉलेज प्रशासन जोरशोर से जुटा है।