हिन्दुस्तान तहलका / नसीम खान
तावडू – शहर के वार्ड नंबर 1 बाला पीर कॉलोनी में स्थित रविदास मंदिर में संत शिरोमणि गुरु रविदास की शनिवार को 647वीं जयंती श्रद्धा व हर्षोल्लास से मनाई गई। जयंती के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई। इस कार्यक्रम का आयोजन संत शिरोमणि गुरु रविदास ट्रस्ट एवं समस्त शहर वासियों द्वारा कराया गया। संत रविदास जी की सुंदर झांकी भी निकाली गई। इस मौके पर समाज में छूआछूत जैसी सामाजिक कुरीतियों को खत्म कर सभ्य समाज का निर्माण किए जाने का संकल्प भी लिया गया। इसके अलावा मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया। इस दौरान गुरु रविदास जी के जयघोष के जयकारे लगाए गए। गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य में हवन व भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र कुमार भारद्वाज के छोटे भाई पंकज भारद्वाज ने भी शिरकत की और कहा कि गुरु रविदास जी ने समाज से धर्म, जाति के भेदभाव को खत्म किया। उन्होंने समाज को समानता का संदेश दिया। उन्होंने कहा था कि मानव जाति या धर्म से नहीं बल्कि वह अपने अच्छे कार्मों से जाना जाता है। वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता महेश चौहान ने भी शिरकत की उन्होंने कहा कि भारत की भूमि संतों महापुरुषों की भूमि रही है। गुरु रविदास ने समाज को एकता का संदेश दिया। उन्होंने कहा था कि समाज की ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए जहां छोटे-बड़े का भेदभाव ना हो। समाज में सभी को समानता का दर्जा मिले। मंदिर के पुजारी महंत फतेहनाथ ने कहा कि गुरु रविदास महाराज ने दुनिया को भक्ति के मार्ग पर चलने का संदेश दिया था। मानव सेवा ही नारायण सेवा है, जिसमें उन्होंने मानव की सेवा कर उसे साबित किया। इसलिए हमें भी उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज कल्याण के कार्य करने चाहिए। जिससे समाज में फैली बुराइयों को दूर किया जा सके। इस मौके पर चेयरमैन राजेश सेहरावत, सुरेंद्र प्रधान, माइनॉरिटी अल्पसंख्यक चेयरमैन लियाकत अली, जय भगवान, मुकेश प्रधान, बंटी प्रधान, प्रदीप प्रधान, अमरपाल, दिनेश, हरीश, हेमंत, नरेश, अनिल, नर्रू, मनीष व समस्त श्रद्धालु मौजूद रहे।