हिंदुस्तान तहलका / नसीम खान
तावडू – शहर में सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं से शहरवासी काफी परेशान है। शहरवासी समस्या से निजात दिलाने के लिए शासन -प्रशासन से कई बार गुहार लगा चुके है, लेकिन समस्या आज भी ज्यों की त्यों बनी हुई है। हरियाणा सरकार तावडू में आवारा पशुओं पर लगाम लगाने में विफल रही है।
कई वर्षों से आम नागरिकों द्वारा आवारा पशुओं को शहर से हटाने की मांग की जा चुकी है व नगरपालिका तावडू ने आवारा पशुओं को पकड़ने का ठेका भी छोड़ व समाचार पत्रों में ठेकों की मुनादी भी करवाई किंतु भारी बजट खर्च करने के बाद भी शहर में आवारा पशुओं की स्थिति जस की तस बनी हुई है। ये आवारा पशु सडक़ों के बीच में बैठे व खड़े रहते है, जो मार्ग को अवरूद्ध कर देते है। कभी-कभी ये आवारा पशु आपस में लड़ पड़ते हैं तथा राहगीरों व वाहन चालकों को चोटिल करते है। ये आवारा पशु पार्कों में घुस कर उसकी सुंदरता को भी नष्ट कर देते है, मगर इन आवारा पशुओं की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं।