हिंदुस्तान तहलका / ललित जिंदल
सोहना – खण्ड के गांव रिठौज में एज भवन सामग्री विक्रेता के नौकर से बदमाशों ने मारपीट करके 70 हजार रुपये की राशि लूट ली है। बदमाश नौकर को गाड़ी में बिठाकर अपहरण करके भी ले गए थे। किंतु उसको छोड़ दिया गया है। पुलिस ने एक नामजद आरोपी सहित अन्य बदमाशों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है।
भोंडसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रिठौज निवासी महेश खटाना दमदमा मार्ग जाने वाले रास्ते पर सड़क किनारे भवन निर्माण सामग्री बेचने का कारोबार करता है। महेश ने मुस्ताक नामक नौकर रखा हुआ है। शुक्रवार की रात करीब 9 बजे एक गाड़ी में बदमाश आये और मुस्ताक को थप्पड़ मारते हुए गाड़ी में बिठाकर निकटवर्ती महेन्द वाडा गांव में ले गए।जहां पर बदमाशों ने मुस्ताक की जेब में रखे 70 हजार रुपये व मोबाइल लूट लिया था।
नौकर मुस्ताक को सड़क किनारे छोड़ कर भाग निकले। उक्त घटना की जानकारी पीड़ित मुस्ताक ने अपने मालिक महेश को फोन पर दी। मालिक महेश खटाना ने नौकर मुस्ताक के साथ बदमाशों द्वारा की गई वरदात को लेकर भोंडसी पुलिस में लूट, मारपीट व अपहरण की शिकायत दी है। महेश ने पुलिस को बताया कि वह मुस्ताक को 70 हजार रुपये की राशि किसी के सामान का भुगतान के लिए दे गया था।पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
नौकर मुस्ताक के साथ घटित वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने कैमरे में एक आरोपी की पहचान कर ली है। जिसका नाम रविन्द्र उर्फ खिल्लू निवासी रिठौज बताया जाता है।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
भोंडसी थाना प्रभारी महेंद्र सिंह बताते हैं कि कारोबारी महेश खटाना की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।