हिंदुस्तान तहलका/ संवाददाता
फरीदाबाद। नगर निगम आयुक्त ने चल रहे गर्मी के मौसम में निगम क्षेत्र में पीने के पानी की व्यवस्था को सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के लिए सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में अतिरिक्त आयुक्त, सभी संयुक्त आयुक्त, अधीक्षण अभियंता और कार्यकारी अभियंता शामिल थे।
बैठक में निगम आयुक्त ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि निगम के किसी भी क्षेत्र में पीने के पानी की कमी नहीं होनी चाहिए और संबंधित अधिकारी प्रत्येक ट्यूबवेल, बूस्टिंग स्टेशन आदि का नियमित तौर पर निरीक्षण करे। यह जांच करे कि यहां पर लगे सभी उपकरण सुचारू रूप से कार्य कर रहे है। निगमायुक्त ने यह भी आदेश दिया कि जहां भी पानी की कमी हो वहा पर वाटर टैंकरों द्वारा पानी का वितरण प्रति दिन किया जाये।
निगमायुक्त ने सभी संयुक्त आयुक्त को भी आदेश दिये कि वह अपने – अपने क्षेत्रों में लगे ट्यूबवेल, बूस्टिंग स्टेशन आदि का औचक निरीक्षण करे और यदि कोई कमी मिलती है तो उसको सम्बंधित कार्यकारी अभियंता के माध्यम से जल्द से जल्द ठीक करवाये ताकि पानी के वितरण में कोई भी बाधा न आये।
निगमायुक्त ने आमजन से अपील की है कि वे पीने के पानी का सदुपयोग करे ताकि पानी की कमी ना हो।