-जुए की रकम को लेकर हुआ था विवाद
-वारदात में इस्तेमाल कार हुई बरामद
हिन्दुस्तान तहलका / शिवांगी चौधरी
मथुरा – मथुरा शहर कोतवाली इलाके से 15 फरवरी की देर शाम अपहृत किए गए प्रॉपर्टी डीलर को पुलिस ने सकुशल बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में वारदात को अंजाम देने वाले दो अपहरणकर्ता भी गिरफ्तार किए हैं। पुलिस ने इनके पास वारदात में प्रयोग की गई कार भी बरामद की है। गुरुवार की देर शाम शहर कोतवाली इलाके के भैंस बहोरा क्षेत्र में रहने वाले 52 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर कृष्ण कुमार सिंघल पुत्र त्रिलोकीनाथ सिंघल का नए बस स्टैंड के पास से अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। इस मामले में कृष्ण कुमार सिंघल की पत्नी ने थाना कोतवाली में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था।
साढ़े 3 लाख रुपए मांगी थी फिरौती
कृष्ण कुमार सिंघल को अपहरण कर ले गए बदमाशों ने फिरौती के रूप में साढ़े 3 लाख रुपए मांगे। जिसके बाद कृष्ण कुमार सिंघल की पत्नी ने एक एक लाख रुपए दो बार बदमाशों के खाते में डाल दिया। शेष डेढ़ लाख रुपए एक दो दिन में देने के लिए कहा। शहर के बीचो बीच हुई अपहरण की इस वारदात को गंभीरता से लेते हुए खुलासे के लिए पांच टीम बनाई। जिसमें कोतवाली,सदर बाजार पुलिस के अलावा स्वाट, सर्विलांस और एसओजी टीम को लगाया गया। पुलिस की पांचों टीम द्वारा अपहरण किए गए प्रॉपर्टी डीलर के परिवार से जानकारी की और तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने व्यापारी की सकुशल बरामदगी के लिए वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग को देखा। रिकॉर्डिंग में उनको वह कार नजर आई जिसमें अपहरण कर प्रॉपर्टी डीलर को ले जाया गया था। पुलिस ने कार की लोकेशन ट्रेस की।
मेवात ले जाया गया प्रॉपर्टी डीलर को
पुलिस के द्वारा की गई लोकेशन ट्रेस में पता चला की बदमाश प्रॉपर्टी डीलर कृष्ण कुमार सिंघल को हरियाणा के नूंह मेवात इलाके में ले गए हैं। इसके बाद पुलिस की टीम ने व्यापारी को बरामद करने के लिए रणनीति बनाना शुरू कर दिया। जिसके तहत पुलिस ने व्यापारी को हरियाणा पुलिस की मदद से नूंह इलाके से बरामद कर लिया। व्यापारी को बरामद करने के साथ साथ पुलिस ने मौके से अपहरण करने वाले दो बदमाश जुनैद उर्फ वकील पुत्र इस्माइल और काला उर्फ खुर्शीद पुत्र मकमूल निवासी आकेड़ा थाना गुहाना जिला नूंह हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया।
जुए के रुपयों के लेनदेन का था विवाद
पुलिस की सर्विलांस टीम ने इस मामले में कृष्ण कुमार सिंघल की पत्नी द्वारा जिस खाते में 2 लाख रुपए ट्रांसफर किए गए थे उसको फ्रीज करा दिया। इस मामले में पुलिस ने जब अपहरण करने वाले खुर्शीद उर्फ काला से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि उसकी कृष्ण कुमार सिंघल से जानकारी थी। उनके बीच रुपयों के लेनदेन का विवाद था। अपने रुपए वापस लाने के लिए वह कृष्ण कुमार को अपने साथ ले गए थे।