Friday, November 22, 2024
No menu items!
spot_img
Homeदिल्ली NCRफरीदाबादHaryana News:विधायक राजेश नागर के घर लगा रोजगार मेला

Haryana News:विधायक राजेश नागर के घर लगा रोजगार मेला

दो दर्जन से अधिक को मिली नौकरी

हिंदुस्तान तहलका/ दीपा राणा

फरीदाबाद – तिगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा (BJP) विधायक राजेश नागर (MLA Rajesh Nagar) के भतौला स्थित घर पर रोजगार मेला (employment fair) लगाया गया। जिसमें करीब दो दर्जन से अधिक लोगों को नौकरियां मिलीं। जिन्हें अगले दो दिन में नियुक्ति दी जाएगी।

इस मेले का उद्घाटन करते हुए विधायक राजेश नागर ने कहा कि आज के समय में शिक्षा और स्किल ही सब कुछ है। जो लोग अपनी स्किल में सुधार करते रहते हैं वह आगे बढ़ते रहते हैं। इस अवसर पर आए युवाओं से उन्होंने कहा कि इतने पर ही संतुष्ट नहीं रहना है। मिले हुए काम को मन लगाकर करना है और उस काम में कुशलता प्राप्त करनी है। इसके साथ ही आगे बढ़ाने के लिए भी निरंतर सीखने की इच्छा रखनी है। जिससे भविष्य में अनेक सुनहरे मौके आपके लिए खुलेंगे।

इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की तीन कंपनियों ने भागीदारी कर करीब 25 युवाओं का विभिन्न कार्यों के लिए चयन किया। इनमें से सेक्टर 25 स्थित बीएमआर कंपनी सोमवार को भी चयनित युवाओं को नौकरी पर रखेगी वहीं आईएमटी (IMT) स्थित एक कंपनी मंगलवार को नियुक्ति देगी। इसके अलावा अगले महीने नचौली में स्थित एक कंपनी में जॉइनिंग कराई जाएगी। मेला संयोजक ने बताया कि मेले का आयोजन सरकार की नेप्स योजना के तहत किया गया है। जिसके तहत आज करीब 60 युवाओं ने नौकरी के लिए पंजीकरण करवाया है। इनमें से अधिकांश बच्चों का चयन कर लिया गया है। अगर जरूरत होगी तो अगले हफ्ते भी विधायक निवास पर रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »