हिन्दुस्तान तहलका / विनोद गुप्ता
जीरकपुर – पंजाब सरकार द्वारा लोगों को नागरिक केंद्रित सेवायें प्रदान करने के लिये ‘आप दी सरकार, आप दे द्वार’ अभियान के तहत आयोजित शिविरों के तहत शुक्रवार को पीरमूछाला के सरकारी हाई स्कूल में वार्ड नंबर 9 और 10 के लोगों के किए कैंप का आयोजन किया गया। इस मौके पर मौजूद विधायक कुलजीत सिंह रंधावा मौजूद रहे। जिन्होंने कहा की 2022 में आप लोगों से गांव-गांव वोट मांगे गये थे, तो अब सरकार भी गांव-गांव आकर काम करने का फर्ज है। रंधावा ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य के लोगों को बिना किसी परेशानी के उनके घरों के नजदीक सरकारी सेवायें प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है, जिसके लिये सरकार ने ‘आप दी सरकार आप दे द्वार’ जैसा लोक पक्षीय प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत राज्य में कैंप लगाकर लोगों को सेवाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की यह पहल लोगों को सरकारी सेवायें मुहैया करवाने में मील का पत्थर साबित होगी। इस अवसर पर विधायक रंधावा ने एक-एक व्यक्ति की शिकायत व्यक्तिगत तौर पर सुनी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों के इन राहत शिविरों में प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के लिए दिए गए फर्मों पर वार्ड नंबर 9 के कांग्रेस व वार्ड नंबर 10 के अकाली पार्षदों पर हस्ताक्षर न करने के आरोप लगाए। इस बारे में विधायक रंधावा ने मामलें की जानकारी तुरंत एसडीएम डेराबस्सी को दे ऐसे पार्षदों पर संविधान अनुसार कारवाई करने को कहा। विधायक रंधावा ने कहा नगर परिषद में काबिज कांग्रेसी प्रधान और अकाली दल के पार्षदों की नूराकुश्ती को लोग भली भांति जानते हैं। रंधावा ने कहा कि परिषद में काबिज कांग्रेसी और अकाली पार्षद क्षेत्र का विकास न करवाकर यह समझते हैं कि इससे आम पार्टी बदनाम हो जाएगी यह उनका वहम है। उन्होंने कहा कि बड़े अफ़सोस की बात है कि सियासत के चलते पार्षद फार्मों पर हस्ताक्षर भी नहीं कर रहे जबकि उनके दफ़्तर व ब्लॉक इंचार्जों ने उन्हें 3-3 बार सरकार द्वारा लोगों की सुविधा के लिए लगाए कैंपों के लिए आमंत्रित किया था। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए लगाए गए कैंप से पार्षदों का नदारद रहना साबित करता है की इनकी नियत और नीति में खोट है। उन्होंने ऐसे पार्षदों की भरसक आलोचना करते हुए कहा कि याद रखना अगर एक भी जरूरतमंद पैंसन व अन्य सुविधाओं के लिए वंचित रह गया वह उन्हें माफ नहीं करेगा क्योंकि पार्षदों द्वारा अपने राजनीतिक आकाओं को खुश करने की नीति को जनता बेहतर जानती है जिसने पंजाब में रवायती अकाली दल और कांग्रेस को उखाड़ फेंका था और 2022 में 92 विधायकों के साथ आम लोगों का राज स्थापित हुआ था। जिक्रयोग है कि इस कार्यक्रम के तहत आज 17 फरवरी को प्रीत कॉलोनी के स्टेडियम और 18 फरवरी को गांव सनोली और इस्कॉन एरीना सोसाइटी नगला में ‘आप दी सरकार, आप दे द्वार’ कैंप लगाए जाएंगे।