हिन्दुस्तान तहलका / संवाददाता
फरीदाबाद – हरियाणा के फरीदाबाद में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एसजीएम नगर में बीती रात को ईको वैन चोरी करने आया युवक नशे की हालत में सुबह वैन में ही सोता हुआ मिला। वह बुलेट मोटरसाइकिल पर आया था। सुबह जब ईको वैन का मलिक रवि वैन की साफ सफाई करने के लिए पहुंचा तो उसने देखा की गाड़ी का ड्राइवर साइड का लॉक टूटा हुआ है और उसके अंदर एक युवक लेटा हुआ है। इसकी सूचना तुरंत 3 नंबर पुलिस चौकी को दी गई।
पुलिस इसके बाद मौके पर पहुंच गई और आरोपी युवक को ईको वैन में ही सोता पाया। उसे जगा कर पुलिस ने हिरासत में ले लिया। रवि ने बताया चोर के पास से नशे का सामान भी बरामद हुआ है। रवि के मुताबिक चोर ने उनकी वैन का राइट साइड के दरवाजे का लॉक तोड़ दिया था, बल्कि उसने गियर लॉक भी तोड़ा था। उसके पास चोरी करने में इस्तेमाल करने वाले कई प्रकार के टूल्स भी बरामद किए गए है।
पुलिस की तीन नंबर चौकी इंचार्ज संजय ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। वहां पर ईको वैन से चोर को हिरासत में ले लिया गया है। उसकी पहचान दीपक के रूप में हुई है। वह एसजीएम नगर का ही रहने वाला है। फिलहाल वैन मलिक की शिकायत पर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।