Thursday, July 25, 2024
No menu items!
spot_img
Homeहरियाणाकिसानों के दिल्ली कूच के ऐलान पर हलदाना बोर्डर पर पुलिस के...

किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान पर हलदाना बोर्डर पर पुलिस के पुख्ता इंतजाम

हिन्दुस्तान तहलका / अनीश कौशिक

समालखा – आंदोलन कर रहे किसान संगठनों के द्वारा शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच के आह्वान के बाद हरियाणा पुलिस ने कमर कस ली है। जिसके चलते बुधवार को समालखा के पट्टी कल्याणा में फ्लाइओवर से पहले नेशनल हाइवे पर पुलिस व सुरक्षा बलों की टीम के द्वारा संयुक्त तौर पर मोर्चा संभाला हुआ है। किसी भी अप्रिया घटना से निपटने के लिए समालखा गन्नौर  के हलदाना बॉर्डर  पर पुलिस में सुरक्षा बलों की टीम तैनात की गई है। सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने अलर्ट जारी कर रखा है। सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वही पुलिस प्रशासन के द्वारा आमजन से अपील भी की गई है कि किसी भी तरह की अफवाह न फैलाए। आधिकारिक पत्रकार या चैनल के द्वारा दी गई न्यूज़ पर ही विश्वास करने बाबत अपील की गई है। नेशनल हाईवे पर राहगीरों पर पुलिस के द्वारा पहली नजर रखी जा रही है।

किसानों के द्वारा ऐलान कर दिया है कि बुधवार से वे फिर दिल्ली कूच करने का प्रयास शुरू करेंगे। जिसको लेकर हरियाणा में समालखा के  हलदाना बॉर्डरों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। साथ ही हरियाणा के सात जिलों में लगे इंटरनेट बैन को बढ़ा दिया गया है। पुलिसकर्मियों द्वारा दिल्ली की तरफ जा रहे वाहनों पर पैनी नजर रखी जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »