हिन्दुस्तान तहलका / प्रवीण कौशिक
घरौंडा – गांव कूटेल में पत्नी से मामूली कहासुनी के चलते एक़ प्रवासी राज मिस्त्री ने पंखे में फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली। घटना की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची ओर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चीरी हाउस में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मूल रुप से बिहार का रहने वाला मातुर शर्मा अपने बच्चों के साथ गांव कुटेल में किराए पर रहता था। बुधवार को उसकी पत्नी से कहा सुनी हो गई। जिसके बाद पत्नी सुबह करीब 8:30 बजे कमरों का ताला लगाकर अपने काम पर चली गई ओर तीनो बच्चे भी स्कूल में चले गए। पीछे से माथुर शर्मा ने एक कमरे का ताला तोड़ अंदर जाकर पंखे में फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली। दोपहर के समय जब उसके बच्चे स्कूल से लौटे तो उन्होंने अपने पिता को फंदे से लटका देखा। जिसकी सूचना उन्होंने अपनी मां को फोन के माध्यम से दी। बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस में एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के बाद पूरे मामले की बारीकी से जांच में जुट गई है।
थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि गांव कुटेल में एक़ प्रवासी राज मिस्त्री ने फंदा लगाकर आत्म हत्या कर लीं है। मामला पति पत्नी की कहा सुनी से जुडाहुआ बताया जा रहा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मामले की जांच की जा रही है।