तहलका जज्बा / संवाददाता
फरीदाबाद। आयुष हत्याकांड में अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। इससे पहले कुछ दिन पहले डीएलएफ की टीम ने दो आरोपियों को पकड़ा था। अबतक पांच आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके है। सत्यनारायण निवासी संजय कालोनी, सेक्टर -23 की शिकायत पर उसके बेटे आयुष (18) की हत्या करने के मामले में 7 जनवरी को थाना मुजेसर में केस दर्ज किया गया था। पुलिस आयुक्त सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने मामले की गंभीरता के मद्देनजर सहायक पुलिस आयुक्त अपराध अमन यादव को तुरंत आरोपियों की धर-पकड़ करने के निर्देश दिए गए। जिस पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने पहले दो आरोपी पंकज सिंह (36) और जिलाजीत (20) को सुरुरपुर एरिया से गिरफ्तार किया था। अब मामले में कार्यवाही करते हुए टीम ने आशीष गांव रामदाशपुर जिला जोनपुर उत्तर प्रदेश, अतुल वासी गांव कुछमुचपुरा जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश, परशुराम जिला सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले है तथा वर्तमान में सुरुरपुर एरिया में रह रहे है। तीनों आरोपियों को अपराध शाखा टीम ने दशहरा ग्राउंड बल्लभगढ़ से गिरफ्तार किया है। बता दे सत्यनारायण वासी संजय कालोनी, सेक्टर -23 की शिकायत पर उसके बेटे आयुश (18) की हत्या करने के मामले में 07 जनवरी को थाना मुजेसर में अभियोग पंजीकृत किया गया था।
आरोपियों से पूछताछ में सामने बताया कि वे सरुरपुर इंडस्ट्रियल एरिया की एक कम्पनी में नौकरी करते है वही पर वहीं उनके साथी पंकज व जीलाजीत भी नौकरी करते थे। संजय कॉलोनी वासी वरुण भी इसी कम्पनी में नौकरी करता है। 6 जनवरी को दिन के समय कंपनी में उनकी वरुण के साथ कहासुनी हो गई थी। जिस पर उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वरुण को सबक सिखाने का प्लान बनाया और कंपनी की छुट्टी के बाद अपने साथियों के साथ रास्ते में खडे हो गए। आरोपियों ने उनके साथ झगडा किया और झगड़े में आयुष को चोट लग गई, जिससे आयुश घायल हो गया था। जिसकी बाद में मृत्यु हो गई। तीनों आरोपियों को मामले में पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।