Wednesday, February 12, 2025
No menu items!
spot_img
Homeदिल्ली NCRफरीदाबादआरडब्लूए की बैठक में उठी अवैध तबेला एवं आवारा पशुओं को हटाने...

आरडब्लूए की बैठक में उठी अवैध तबेला एवं आवारा पशुओं को हटाने की मांग

तहलका जज्बा / दीपा राणा
फरीदाबाद। आरडब्लूए सेक्टर ने अपनी पॉकेट वाइज मीटिंग के क्रम में आज सेक्टर-37 की एफ पॉकेट की मीटिंग की। मीटिंग में आरडब्ल्यूए की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट आशा शर्मा एवं संयुक्त सचिव सुशील कुमार यादव ने विशेष रूप से हिस्सा लिया। मीटिंग की जानकारी देते हुए आरडब्ल्यूए के प्रेस सचिव एस एन मिश्रा ने बताया कि मीटिंग में सभी वक्ताओं ने सेक्टर में सनातन धर्म मंदिर के साथ हुड्डा की जमीन पर अवैध निर्माण कर उस पर अवैध रूप खोली गई।  डेयरी एवं सारे सेक्टर में जहां तंहा घूमते आवारा पशुओं से सेक्टर को मुक्त कराने में प्रशासन की विफलता पर रोष व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि सेक्टर में सनातन धर्म मंदिर के साथ हुड्डा की खाली जमीन पड़ी है जिस पर कुछ लोगों ने गायों के टाल खोल लिया है। ये लोग सड़क पर गोबर, उपले, फैलाते हैं। सड़क पर पशुओं को नहलाते हैं और कूड़े जलाकर धुआं फैला रहे हैं। जिससे पर्यावरण दूषित हो रहा है। सड़क पर बिखेरा गया पानी सेक्टर में  फ़ैल कर सड़ता रहता है।

इससे बीमारियों का खतरा बना रहता है। इसके अलावा तिकोना पार्क के पास, हुड्डा मार्केट के पीछे, शेरशाह सूरी मार्ग, सनातन धर्म मंदिर के पास आवारा पशुओं के आश्रय स्थल हैं। ये पशु सड़कों पर बेखौफ घूमते हैं और दुर्घटनाओं के कारण बन रहे हैं। आशा शर्मा, सुशील यादव एवं एस एन मिश्रा ने बताया कि इस बारे में आरडब्ल्यूए का प्रतिनिधि मण्डल नगर निगम के अधिकारियों से अनेकों बार मिल चुका है, लेकिन अधिकारी इस समस्या के प्रति अनदेखी पूर्ण रवैया अख्तियार किए हैं। मीटिंग में इस समस्या के अतिरिक्त पार्कों के रखरखाव एवं उनका सौंदर्यीकरण सड़क एवं पार्क में लाइट की व्यवस्था,सेक्टर में बढ़ते अपराध, चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था, बाई पास रोड पर यू-टर्न, सफाई व्यवस्था, श्याम पार्क में जिम स्थापित करने जैसी समस्याओं पर बात चीत हुई। मीटिंग में सुखराम शर्मा, पीसी सोम, कविता, लाला विनोद कुमार जिन्दल, लाला सुरेन्द्र कुमार, राकेश शर्मा, पंडित सुखराम शर्मा, वाईपी सिंह, वीर सिंह अवाना आदि लोगों ने हिस्सा लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »