– साइबर अपराध से सजग रहना चाहिए: एसीपी
तहलका जज्बा / ललित जिंदल
सोहना। साइबर अपराध से सजग रहना अत्यन्त जरूरी है। ऐसे अपराधी किसी भी रूप में लोगों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। यह बात सोहना एसीपी अभिलक्ष्य जोशी ने कस्बे में आयोजित व्यापारियों व गणमान्य लोगों की बैठक में लोगों के समक्ष कही। इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि संदेह भरी काल आने पर पुलिस को 1930 नम्बर पर दें। ताकि अपराधी को काबू किया जा सके। गुरुवार को कस्बे की लोहिया धर्मशाला में व्यापारियों व गणमान्य लोगों की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें एसीपी अभिलक्ष्य जोशी विशेष रूप से मौजूद रहे। जिन्होंने लोगों को साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरूक किया तथा अनजानी कॉल को न सुनने को कहा। एसीपी ने कहा कि वर्तमान समय में साइबर क्राइम विस्तृत रूप से फैल चुका है। जिसको करने वाले अपराधी किसी भी हद तक जा सकते हैं। जो लोगों के परिचित, रिश्तेदार, दोस्त बनकर अपने अपराध में फंसा सकते हैं। ऐसे अपराध से बचने के लिए जागरूकता जरूरी है। जिससे बचने के लिए लोगों को अनजानी काल से बचना चाहिए। इसके अलावा लोगों को अपना आधार कार्ड नम्बर, ओटीपी नंबर, मोबाइल नम्बर, बैंक एकाउंट नम्बर देने से बचना चाहिए। एसीपी ने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध काल आने पर तुरंत ही 1930 नम्बर पर डायल करके पुलिस को सूचना देनी चाहिए। ताकि ऐसे अपराधियों को पकड़ा जा सके। इस अवसर पर व्यापार मंडल प्रधान अशोक गर्ग, नवीन गोयल, व्यापार मंडल संघ प्रधान मनोज राघव, अनुज गुप्ता, सरदार रतन सिंह आदि मौजूद रहे।
रेहड़ियों से अवैध वसूली पर मामला होगा दर्ज
दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के आगे अवैध रूप से रेहड़ी लगवाने पर तथा उनसे अवैध वसूली किये जाने पर पुलिस मामला दर्ज करेगी। यह बात एसीपी ने व्यापारियों को कही है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी अवैध वसूली करने अपराध है। सार्वजनिक सड़कों पर रेहड़ियां लगने से अतिक्रमण व जाम समस्या पैदा होती है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।